live
S M L

खतरनाक स्मॉग से बचना है तो ये मास्क कर सकते हैं मदद

बीते दो सालों के दौरान देश के कई इलाके शुरुआती सर्दी के मौसम में खतरनाक स्मॉग से जूझे हैं. अमूमन स्मॉग के दौरान मास्क पहनना सुरक्षित विकल्प माना जाता है.

Updated On: Oct 26, 2018 05:43 PM IST

FP Staff

0
खतरनाक स्मॉग से बचना है तो ये मास्क कर सकते हैं मदद

आजकल के मौसम को देखें, तो सर्दियां बस आने को ही हैं. कंबल, रजाई और गरम कपड़े निकालने का समय आ गया है. लेकिन एक ऐसी चीज भी है जिसे आप शायद भूल रहे हैं और वह है आपका anti-pollution mask. दिल्ली में बीते वर्षों के दौरान हुए खतरनाक स्मॉग को शायद ही कोई भूला होगा. इस साल अगर आप सर्दियों के लिए कपड़े खरीदने जाएं तो मास्क खरीदना मत भूलिएगा.

स्मॉग क्या है और क्यों होता है ?

स्मॉग दो शब्दों से मिलकर बना है- स्मोक यानी धुआं और फॉग यानी कोहरा. इसे आम भाषा मे धुंध भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मौसम में ठंडक आने के कारण फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं, सड़कों की धूल, पराली से होने वाला धुआं जैसे प्रदूषक ठंडे होकर भारी हो जाते हैं और हवा में ऊपर नहीं जा पाते. इसी के चलते हर जगह कोहरा जैसा हो जाता है.

अब बात आती है कि मास्क लें तो कौन सा? अब आपको इस दुविधा में रहने की जरूरत नहीं है. हम बता रहे हैं बाजार में मौजूद कुछ अच्छे मास्क के बारे में जिन्हें लेकर आप खतरनाक स्मॉग से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

Prana Air Motion Pollution mask कीमत :- करीब 3,490 रुपए 1

यह एक बेहतरीन मास्क है जो आपको स्मॉग से बचाएगा. इस मास्क में फिल्टर की 6 लेयर हैं- जिसमें आपको प्री-फिल्टर, वाइट फिल्टर, HEPA फिल्टर और एक्टिवेटिड कार्बन फिल्टर भी मिलेगा. शुरू में शायद आपको महसूस ना हो, लेकिन इस मास्क में एक पंखा है जो तीन रफ्तारों में चलता है. अगर आप सिर्फ  पैदल चल रहे हैं तो पंखे एक पर करके रखें और अगर दौड़ या भाग रहे हैं तो तीन पर कर लें. इसमें आपको रंगों का भी विकल्प मिलते है. डार्क ग्रे, वाइट और पिंक तीन कलर में आप इसे खरीद सकते हैं.

idMASK2 कीमत :- 2,500 रुपए से शुरू idMASK2

इस मास्क को देख कर ही आप समझ जाएंगे कि यह साधारण मास्क नहीं है. यह मास्क गिरने से टूटता नहीं है. इसमें आपको तीन साइज मिलेंगे- स्मॉल, मीडियम और लार्ज. इसके फिल्टर में 0.3 माइक्रॉन जितने छोटे कण भी रुक जाते हैं. इसका फिल्टर 1,700 रुपए में बदलता है. इसमें भी आपको रंगों में विकल्प मिलते हैं- ब्लैक, वाइट और पिंक.

Vogmask N99 कीमत :- 1,800 रुपए से शुरू 3

यह मास्क मात्र फिल्टरों से ही बना होता है. देखने में यह मास्क बहुत फैंसी होते हैं और पहनने वाले का चहरे पर अच्छी तरह फिट हो जाते हैं. अगर आपको फैंसी मास्क ही पसंद हैं तो आपके लिए यह दो विकल्प और हैं...

Respro City Mask कीमत :- 2,699 रुपए से शुरू 4

Atlanta Healthcare Cambridge N99 कीमत :- 1,799 रुपए से शुरू 5

Honeywell D7002 कीमत :- 395 रुपए का 10 मास्क का पैकेट 6

अगर आप मास्क पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi