live
S M L

Lenovo K8 Plus लॉन्च, जबरदस्त ऑफर्स के साथ कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स

लेनोवो K8 प्लस की कीमत है महज 10,999. ये फोन 7 सितंबर से फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव पर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Updated On: Sep 06, 2017 02:50 PM IST

FP Tech

0
Lenovo K8 Plus लॉन्च, जबरदस्त ऑफर्स के साथ कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स

स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो ने अपना लेटेस्ट बजट डिवाइस लेनोवो K8 प्लस पेश कर दिया है. इस फोन की कीमत है महज 10,999. ये फोन 7 सितंबर से फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव पर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

फीचर्स

 

K8 प्लस डुअल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का Purecell सेंसर और 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा से प्रो-मोड, ब्यूटी मोड और वाइड एंगल में तस्वीरें ली जा सकती हैं. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

K8 Plus  स्मार्टफोन में 5.2 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले होगी. इसमें 178 डिग्री का व्यूगिंग एंगल्स है. यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉएड 7.1.1 पर रन करेगा. लेनोवो ने लॉन्चिंग इवेंट में इस बात की पुष्टि की है. यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करेगा. K8 Plus एंड्रॉएड 7.1.1 नूगा पर रन करेगा.

इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है. K8 प्लस वेनम ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन अगले कुछ हफ्तों में ऑफलाइन स्टोर पर मिलना शुरू होगा.

ऑफर्स

कंपनी इस लॉन्चिंग के मौके पर कस्टमर्स को लॉन्च ऑफर्स भी दे रही है. 7-8 सितंबर तक चलने वाले फिल्पकार्ट फैशन सेल पर K8 प्लस पर 15 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा.

इसके अलावा फ्लिपकार्ट इस फोन पर 5,000 तक की बाइबैक गारंटी भी दे रहा है. इस फोन को पुराने फोन से एक्सचेंज करने पर 10,000 तक का ऑफ मिलेगा. साथ ही कस्टमर्स को 99 रुपए की रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप मिलेगी. जिसमें 399 में अनलिमिटेड कॉलिंग और 30 जीबी 4G डेटा मिलेगा.

इनके अलावा मोटो पल्स हेडफोन्स पर 1,000 का ऑफ और 5W पॉवरफुल बास ब्लूटूथ स्पीकर पर 700 का ऑफ मिल रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi