live
S M L

कार्बन की वेबसाइट पर दिखी Yuva 2 की झलक, कितने हो सकते हैं दाम?

जल्दी ही कार्बन बाजार में Yuva 2 लाने वाला है. इस फोन की झलक कंपनी की बेवसाइट पर दिख गई है. हालांकि कंपनी ने अभी इसके दाम का खुलासा नहीं किया है

Updated On: Nov 25, 2017 03:45 PM IST

FP Staff

0
कार्बन की वेबसाइट पर दिखी Yuva 2 की झलक, कितने हो सकते हैं दाम?

कार्बन ने अपने नए स्मार्टफोन Yuva 2 की झलक अपनी वेबसाइट पर दिखा दी है. 4G स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर नीले, काले और शैंपेन कलर में यह फोन उपलब्ध है. हालांकि अभी तक कार्बन ने Yuva 2 के दाम का खुलासा नहीं किया है. उम्मीद है कि इस फोन के दाम 4,000 से 5,000 के बीच में हो सकते हैं.

Yuva 2 की डिजाइनिंग पर कंपनी ने खासा ध्यान दिया है. इसमें मेटल फिनिश डिजाइनिंग दी गई है. इस फोन में 5 इंच की 1280X720 पिक्सल वाली HD IPS कैपेसिटिव टच डिस्प्ले है. Yuva 2 में 2 जीबी रैम वाला 1.25 GHz Quad-Core प्रोसेसर और 16 जीबी इंटर्नल मेमोरी है. इंटर्नल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें ड्यूल सिम कार्ड स्लोट है.

अब बात करें कैमरे की तो Yuva 2 में LED फ्लैश के साथ 5MP का पिछला कैमरा है और 0.3MP का सेल्फी शूटर है. कैमरे के अन्य फीचर पर भी खासा ध्यान दिया गया है. जिसमें पैनोर्मा शॉट, फेस ब्यूटी, नाइट मोड, इमेज फिल्टर, मिरर रिफ्लेक्शन और HDR जैसे खास फीचर शामिल हैं.

इस फोन में 2250 mAh की बैटरी है. यह बैटरी चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेगी. फोन कनेक्ट के लिए ब्लूटुथ, Wi-Fi, Hotspot और माइक्रो USB पोर्ट भी होगा. इस फोन का वजन 170 ग्राम है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi