live
S M L

फोन अपडेट करने के नाम पर होता है फर्जीवाड़ा, Apple और Samsung पर लगा करोड़ों का जुर्माना

सैमसंग और ऐपल, दोनों ही कंपनियों पर 50 लाख यूरो (करीब 42 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया.

Updated On: Oct 25, 2018 12:57 PM IST

FP Staff

0
फोन अपडेट करने के नाम पर होता है फर्जीवाड़ा, Apple और Samsung पर लगा करोड़ों का जुर्माना

इटली की Italian Competition and Market Authority (AGCM) ने मोबाइल कंपनी सैमसंग और ऐपल पर अपने फोनों को जान-बूझ कर पुराना करने का आरोप लगाया था, और इसकी तहकीकात जनवरी से शुरू कर दी थी. इस तहकीकात में दोनों ही कंपनियां दोषी पाई गईं हैं.

सैमसंग और ऐपल, दोनों ही कंपनियों पर 50 लाख यूरो (करीब 42 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया. AGCM ने कहा कि 'मोबाइल फोन को अपग्रेड करने के जो अपडेट आते हैं, असल में वे अपडेट फोन को अपग्रेड करने की बजाए डी-ग्रेड करते हैं. जिससे यूजर नया फोन खरीद लें'.

दरअसल यह दोनों ही कंपनियां अपने जाल में तब फंसने लगीं, जब इन्होंने अपने यूजर्स पर अपडेट को इंस्टॉल कर अपने फोन को अपग्रेड करने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया. इसके बाद लोगों ने अपने फोन को पहले के मुकाबले धीमा चलते पाया.

AGCM ने ऐपल पर 50 लाख यूरो का जुर्माना और लगाया क्योंकि ऐपल ने पूछे जाने के बाद भी यह नहीं बताया कि फोन की बैट्री को कब बदलना है, और उसका क्या तरीका होगा. ऐपल ने इसके बाद माफी मांगी और iphone 6 और iphone 6s की बैट्रियां सस्ती कर दीं.

आपको बता दें कि 50 लाख यूरो का जुर्माना AGCM के अधिकार का सबसे बड़ा जुर्माना है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi