live
S M L

सॉफ्टवेयर अपडेट करने से फटा iphone X, Apple करेगी पूरे मामले की जांच

Apple ने मुहम्मदअली से उनका फोन भेजने के लिए कहा है, जिससे वे उस फोन की जांच कर सकें.

Updated On: Nov 16, 2018 10:10 PM IST

Arun Tiwari Arun Tiwari
सीनियर वेब प्रॉड्यूसर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
सॉफ्टवेयर अपडेट करने से फटा iphone X, Apple करेगी पूरे मामले की जांच

अमेरिका के एक लड़के का iphone X, सॉफ्टवेयर अपडेट के तुरंत बाद फट गया. 9to5 Mac की रिपोर्ट के अनुसार रॉकी मुहम्मदअली नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने फोन के फटने की घटना और उस फोन की फोटो को ट्वीट कर दुनिया को बताया. ऐसा तब हुआ जब उस युवक ने अपने फोन को iOS version 12.1 पर अपडेट किया.

Apple को उस ट्वीट में टैग करते हुए उस युवक ने लिखा कि 'iphone X , 12.1 iOS पर अपग्रेड करने से गर्म होकर फट गया. यहां चल क्या रहा है???'. उस लड़के का Apple को टैग करना व्यर्थ नहीं गया. कुछ समय बाद ही Apple ने मुहम्मदअली के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि 'ये कोई आम बात नहीं है. आप हमें DM करें और हम आपकी मदद करेंगे.'

 

Gadgets 360 के साथ हुई बात-चीत में मुहम्मदअली ने बताया कि वो अपना फोन अपग्रेड कर रहे थे और उसमें कोई रुकावट ना आए इसलिए फोन चार्ज पर लगा था. मुहम्मदअली ने यह फोन जनवरी में खरीदा था और फोन के साथ आने वाले चार्जर से ही फोन को चार्ज कर रहे थे. उन्होंने Gadgets 360 को बताया कि फोन चार्जिंग से निकाले जाने के बाद फटा..

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi