live
S M L

Instagram बंद होने से दुनिया भर में परेशान हुए लोग

अचानक इंस्टाग्राम के बंद होने पर लोगों ने अपनी तकलीफ जताई ट्विटर पर

Updated On: Oct 03, 2018 06:44 PM IST

FP Staff

0
Instagram बंद होने से दुनिया भर में परेशान हुए लोग

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पिछले एक से डेढ़ साल से लगातार बढ़ रहा है. इस दौरान इंस्टाग्राम से करीब 40 करोड़ लोग जुड़े हैं. सोशल मीडिया के लिए यह दौर काफी बुरा है लेकिन अभी तक इंस्टाग्राम इससे बचा हुआ था. बुधवार को इंस्टाग्राम यूजर्स ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.

बुधवार को अचानक इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया. मिरर ऑनलाइन के मुताबिक, यह घटना दोपहर 12:30 बजे की है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत के यूजर्स को भी इससे जूझना पड़ा.

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूज़र्स किसी दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल और पोस्ट नहीं देख पा रहे थे. जब भी वह किसी की प्रोफाइल देखने की कोशिश करते तो 'cannot refresh feed'.

पहले भी बंद हो चुका है इंस्टाग्राम

हलांकि ऐसा पहेली बार नहीं हुआ कि इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया हो. बीते महीने की शुरुआत में भी दुनिया के कई हिस्सों में इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया था. आज रिपोर्ट करने वाले लोगों में से 45% न्यूज़ फीड में, 34% को लॉगिन में, 19% को वेबसाइट में दिक्कत हुई. इंस्टाग्राम की टेक्निकल टीम इसके सुधार में लग ही गयी होगी . लेकिन अभी तक इंस्टाग्राम का इस घटना पर कोई भी बयान नहीं आया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi