live
S M L

इंस्टाग्राम के नए फीचर्स: लैंडस्केप, पोर्ट्रेट फोटो और लिंक प्रिव्यू

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वो इस साल इंस्टाग्राम डायरेक्ट में लगातार सुधार करने वाली है

Updated On: May 26, 2017 10:07 PM IST

FP Staff

0
इंस्टाग्राम के नए फीचर्स: लैंडस्केप, पोर्ट्रेट फोटो और लिंक प्रिव्यू

इंस्टाग्राम ने गुरुवार को डायरेक्ट मैसेजिंग से जुड़े दो नए फीचर पेश किए. ऐप अब लैंडस्केप/पोर्ट्रेट फोटो और लिंक प्रिव्यू भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावे यूजर्स 'इंस्टाग्राम डायरेक्ट' के माध्यम से भेजे गए फोन नंबर और पते के लिए ऑटोमैटिक जेनरेटेड लिंक को खोल कर पढ़ सकेंगे.

instagram-1889080_960_720

इंस्टाग्राम डायरेक्ट में लिंक के लिए सपोर्ट वर्जन 10.22 अपडेट के साथ एंड्रॉयड और आईओएस पर उपलब्ध है. हालांकि, लैंडस्केप/पोर्ट्रेट मोड सिर्फ आईओएस के लिए उपलब्ध है. एंड्रॉयड में यह जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?

इससे पहले आप अपने फोटो और वीडियो को उसके ओरिजिनल रूप में इंस्टाग्राम डायरेक्ट के जरिए नहीं भेज सकते थे.

phone-1235721_960_720

पहले फोटो और वीडियो को स्क्वॉयर शेप में क्रॉप करके भेजना होता था, लेकिन अब लैंडस्केप और पोर्ट्रेट फोटो या वीडियो को बिना किसी परेशानी के भेजा जा सकता है. एक और महत्वपूर्ण फीचर वेबसाइट प्रिव्यू लिंक्स के सपोर्ट के लिए जोड़ा गया है.

फेसबुक के द्वारा संचालित इंस्टाग्राम ने 2013 में प्राइवेट फोटो शेयरिंग और मैसेजिंग सेवा की शुरूआत की थी. तब से इंस्टाग्राम डायरेक्ट ने स्नैपचैट के मार्केट को देखते हुए बहुत सारे बदलाव किए. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वो इस साल इंस्टाग्राम डायरेक्ट में लगातार सुधार करने वाली है.

न्यूज़ 18 साभार

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi