नवाबों के शहर लखनऊ ने चाय को अलग अंदाज में पेश किया. दरअसल, यहां पहली बार ड्रोन से चाय की डिलीवरी की गई. इस ड्रोन को IIT कानपुर के इंजीनियरों ने तैयार किया है, जिसका इस्तेमाल सामान की डिलिवरी के लिए किया जा सकता है
चाय की डिलिवरी का डेमो दिखाने के लिए IIT कानपुर के इंजीनियरों की टीम ने अपने ड्रोन को एक खुले मैदान में रखा. इसके बाद उन्होंने चाय से भरे एक सील पैक डिब्बे को ड्रोन में फंसाया, जिसे लेकर वो डिलिवरी के लिए उड़ गया. इस दौरान टीम के सदस्य लैपटॉप के जरिए ड्रोन को कंट्रोल कर रहे थे.
ये ड्रोन GPS यानी Global Positioning System की मदद से सामान की डिलिवरी करता है. इसे डिजाइन करने वाले इंजीनियरों का दावा है कि इसके जरिए 10 किलोमीटर तक दो किलो वजन वाला सामान पहुंचाया जा सकता है.
ड्रोन बनाने वाले इंजीनियरों को इसके कमर्शल इस्तेमाल के लिए DGCA यानी डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल ऐविएशन के दिशा-निर्देशों का इंतजार है. ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के इंजीनियरों ने उम्मीद जताई कि DGCA जुलाई तक ड्रोन को लेकर गाइडलाइंस जारी कर देगा. जिसके बाद लखनऊ में ड्रोन के जरिए चाय समेत खाने-पीने के सामान की डिलीवरी शुरू हो पाएगी.
(न्यूज 18 से साभार, तस्वीर: प्रतीकात्मक)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.