Huawei का ब्रांड Honor जो सिर्फ ऑनलाइन फोन ही बेचता है, आज अपना नया फोन Honor 8X लॉन्च कर रहा है. Honor अपने फोन के लॉन्च इवेंट को अपने यूट्यूब के चैनल पर लाइव दिखाएगी. यह फोन 3 अलग-अलग वैरिएंट में आएगा - 4GB/64GB, 6GB/64GB और 6GB/128GB.
फोन के रंगो में ज्यादा विकल्प नहीं हैं, ब्लैकऔर ब्लू में से ही चुनना पड़ेगा. उम्मीद है की इस फोन की कीमत 15,000 से 20,000 के बीच होगी. इस फोन को आप सिर्फ Amazon पर ही खरीद पाएंगे. Amazon पर 'Notify Me' पर क्लिक करके आपको इस फोन को खरीदने में आसानी होगी.
Honor ने अपने फोन के लॉन्च से पहले ही इसके कुछ अच्छे फीचर बता दिए थे. इस फोन में आपको Artificial Intelligence वाला डुअल-कैमरा मिलेगा और फोन पर गेम्स खेलने के शौकीन लोगों के लिए बेहतरीन ग्राफिक्स. इस फोन में Kirin 710 2.2GHz का Octa-core प्रोसेसर है. ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Mali G51 MP4 मिलेगा.
यह फोन एंड्राइड Oreo 8.1 पर चलेगा और इसमें 3700 mAh की अच्छी बैटरी होगी. कैमरा की बात करें तो इस फोन का कैमरा काफी अच्छा होगा. पीछे के डुअल कैमरा में एक कैमरा 20 MP और दूसरा 2 MP का होगा. Honor का कहना है कि कैमरा के लिए बनाए गए AI में 22 कैटेगरी में करीब 500 scenario पता करने की क्षमता है.
यह AI फोटो कि क्वालिटी को काफी अच्छी कर देता है. इस फोन के कैमरा में आपको HDR, night mode, slow-motion जैसे बढ़िया फीचर मिलेंगे. AI की मदद से आप Slow-Motion में 120fps, 4X का वीडियो बना सकेंगे और ultra-slow मोशन में आप 480fps, 16X में भी वीडियो बना सकेंगे. आप चाहें तो Honor का लाइव लॉन्च इवेंट दिए गए लिंक पर देख सकते है.
https://www.youtube.com/watch?v=lhkeNy1rUC0
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.