live
S M L

एचटीटी 40 ने शुरू किया स्पिन टेस्ट, मिली बड़ी कामयाबी

एचएएल एयरक्राफ्ट रिसर्च एण्ड डिजाइन सेंटर ने एक्सटेंसिव विंड टनल टेस्टिंग और मैथमेटिकल मॉडल एनालिसिस का आयोजन किया था

Updated On: Nov 09, 2018 08:38 PM IST

FP Staff

0
एचटीटी 40 ने शुरू किया स्पिन टेस्ट, मिली बड़ी कामयाबी

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट एचटीटी-40 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. एचएएल ने कहा, 'एचटीटी-40 ने स्पिन टेस्ट के उस चरण में प्रवेश कर लिया है जिसका सबसे ज्यादा इंतजार था. इसके पायलट रिटायर्ड जीपी कैप्टन के के वेणुगोपाल और जीपी कैप्टन एस चाकी थे.'

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक एचएएल एयरक्राफ्ट रिसर्च एण्ड डिजाइन सेंटर ने एक्सटेंसिव विंड टनल टेस्टिंग और मैथमेटिकल मॉडल एनालिसिस का आयोजन किया था जिससे विमान अपनी विशेषताओं पर पहुंचे. पूरा अध्ययन स्पिन परीक्षण के लिए किया जाता है.

एचएएल के चेयरमैन आर माधवन ने कहा स्पिन टेस्ट की सफलता ने एचएएल को प्रोत्साहित किया है और एचएएल की विश्नसनीयता को बढ़ाया है.

स्पिन टेस्टिंग किसी भी एयरक्राफ्ट डेवलपमेंट प्रोग्राम की फ्लाइट टेस्टिंग का सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण टेस्ट है.

यह प्रोजेक्ट अगस्त 2013 में आंतरिक फंडिंग के साथ शुरू हुआ था और पांच सालों के अंदर ही यह स्पिन टेस्ट के लिए तैयार हो गया. डिफेंस एक्यूजीशन काउंसिल (डीएसी) ने 70 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट को एचएएल से अप्रूव किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi