live
S M L

Google पर 2016 से बढ़ी 'jobs near me' सर्च करने वालों की बढ़ी संख्या

गूगल की इस लिस्ट से सामने आया है कि गूगल का 'near me' फीचर सबसे ऊपर रहा

Updated On: Dec 13, 2018 06:56 PM IST

FP Staff

0
Google पर 2016 से बढ़ी 'jobs near me' सर्च करने वालों की बढ़ी संख्या

साल 2018 खत्म हो रहा है, ऐसे में गूगल ने 'Google Year In The Search' की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में गूगल ने बताया है कि अलग-अलग फील्ड में लोगों ने इंटरनेट से क्या-क्या सवाल पूछे.

गूगल की इस लिस्ट से सामने आया है कि गूगल का 'near me' फीचर सबसे ऊपर रहा. इसके नीचे 'jobs near me' रहा. इससे ये भी पता चला है कि गूगल पर 2016 में भारत में'jobs near me' सर्च करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है. पिछले दो सालों में गूगल पर नौकरी ढूंढने के लिए लोगों ने इस सर्च फ्रेज का इस्तेमाल किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जनवरी 2004 दिसंबर 2018 के ग्राफ से पता चलता है कि मई 2014 के बीच में 'jobs near me' सर्च फ्रेज काफी फ्लैट रहा. लेकिन उसके बाद से ये सर्च फ्रेज बढ़ा.

मई 2014 में इस फ्रेज में इंट्रस्ट दिखाने वाला नंबर 1 रहा, उसके बाद जून 2014 में 2 हुआ, 17 अप्रैल 2017 तक 17, अगस्त 2017 में 50, अप्रैल 2018 में 88 और जुलाई 2018 में 100 तक पहुंच गया.

हालांकि ये नंबर गूगल पर इस फ्रेज का सर्च वॉल्यूम नहीं दिखाते, इनसे किसी क्षेत्र विशेष और वक्त में सर्च इंट्रस्ट पर निर्भर करता है.

गूगल में 100 का वैल्यू मतलब वो टर्म अपने पीक पर पॉपुलर है. 50 का नंबर मतलब ये टर्म अच्छा-खासा पॉपुलर है. 0 वैल्यू मतलब इस टर्म के लिए पर्याप्त डेटा उपल्बध नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi