live
S M L

Google Pixel 3 और Pixel 3XL के Pre-order बुकिंग एयरटेल के अाॅनलाइन स्टोर पर शुरू

एयरटेल के अाॅनलाइन स्टोर पर 17,000 से शुरू होगी डाउन पेमेंट, साथ में मिलेंगे एयरटेल से कई आॅफर

Updated On: Oct 18, 2018 03:52 PM IST

FP Staff

0
Google Pixel 3 और Pixel 3XL के Pre-order बुकिंग एयरटेल के अाॅनलाइन स्टोर पर शुरू

भारती एयरटेल का कहना है कि गूगल के फोन 'Pixel 3' और 'Pixel 3XL' दोनों की ही उनके अाॅनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्री-बुकिंग कल से शुरू हो चुकी है. एयरटेल फोनों की डिलिवरी 3 नवंबर से शुरू करने वाला है. एयरटेल का कहना है कि उनके जरिए अब डाउन पेमेंट करके EMI प्लान के साथ फोन ले पाएंगे, जिसमें उन्हें पहले से ही एक पोस्टपेड प्लान मिलेगा, जिसमें बहुत सा डाटा, फ्री काॅल्स के साथ कुछ और भी फायदे मिलेंगे.

एयरटेल के अाॅनलाइन स्टोर पर 'Pixel 3', 'Pixel 3XL (64GB)' और 'Pixel 3XL (128GB)' की डाउन पेमेंट 17,000 रुपये, 20,000 रुपये और 29,000 रुपए होगी. इन सभी फोन की असल कीमत 71,000 रुपये, 83,000 रुपये और 92,000 रुपए है.

सभी फोन में सामने 8MP+8MP के कैमरा हैं और पीछे 12.2MP का सिंगल कैमरा है, जो बेहतरीन फोटो लेने में मदद करता है. यह डिवाइस आपको 'just black', 'clearly white' और 'not pink' जैसे रंगों में मिलेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi