live
S M L

4 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है Pixel 2 और Pixel 2 XL , ये होंगे फीचर्स

इन फोन्स की सबसे खास बात होगी इसमें मौजूद प्रोसेसर, रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्मार्टफोन्स स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर पर काम करेंगे

Updated On: Oct 02, 2017 04:00 PM IST

FP Staff

0
4 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है Pixel 2 और Pixel 2 XL , ये होंगे फीचर्स

मिल रही खबरों के मुताबिक सर्च इंजन गूगल 4 अक्टूबर को दो नए स्मार्टफोन्स Pixel 2 और Pixel 2 XL  को लॉन्च कर सकती है. इन दो फोन्स के अलावा कंपनी नया क्रोमबुक यानी पिक्सल बुक भी लॉन्च कर सकती है.

क्या है कीमत?

गूगल इन स्मार्टफोन्स को अमेरिका में होने वाले एक इवेंट में दुनिया के सामने पेश करेगी. दोनों स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत 55 हजार रुपए है.

फेस्टिव सीजन को देखते हुए  गूगल इन स्मार्टफोन्स को दिवाली के पहले भारतीय बाजार में उतार सकती हैं

LG G6 पर आधारित Pixel 2 XL स्मार्टफोन को LG ने बनाया है.

क्या हैं फीचर्स?

इस फोन की सबसे खास बात होगी इसमें मौजूद प्रोसेसर. रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर पर काम करेगा. अगर ऐसा हुआ तो ये दुनिया का पहला सबसे फास्ट प्रोसेसर वाला फोन होगा.

Pixel 2 में 5.99 इंच का Quad HD bezel less डिस्प्ले  है. फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.

Android Oreo जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च होगा. इन्हें वाटरप्रूफ बॉडी, मेटल-ग्लास बॉडी और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा.

इससे पहले OnePlus 5 और Samsung galaxy S8, S8 Plus में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा Google के पहले के डिवाइसों में भी स्नेपड्रैगन 820 और स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर सबसे पहले देखने को मिले थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi