बुधवार को, गूगल ने अपने Made By Google ईवेंट मे, जो कि न्यूयाॅर्क में हुआ उसमें चार डिवाइस लाॅन्च किए. यह हैं Google Pixel 3, Google Pixel 3XL, Pixel Slate Tablet और Google Home Hub. Pixel के दोनों स्मार्टफोन तीन रंगों में मिलेंगे Just Black, Clearly White और Not Pink.
Google Pixel 5.5 इंच, वहीं Pixel 3 XL 6.3 इंच का है.Pixel 3 US में 799 डॉलर में मिलेगा. इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है और मार्किट में यह फोन 18 अक्टूबर से मिलना शुरू होगा. 1 नवंबर से यह और 12 देशों में भी उपलब्ध होगा जिनमे से भारत एक है. भरता में यह फोन कुछ इन कीमतों पर मिलेंगे
Pixel 3 64GB - 71,000 Pixel 3 128GB- 80,000 Pixel 3 XL 64GB - 83,000 Pixel 3 XL 128GB- 92,000
यह दोनों ही फोन काफी बेहतरीन कैमरा के साथ आए हैं. इन दोनों फोनों में एक नया 'Top Shot' नाम का फीचर आया है. जो आपकी खींची हुई तस्वीरों में वो क्षण, जिन्हें शायद आप न ले पाएं हों, उन्हें आपको देगा. इन फोनों में आपको पीछे एक ही कैमरा मिलेगा जबकि सामने आपको 2 कैमरा मिल रहे हैं. एक नॉर्मल एंगल के लिए और दूसरा थोड़े चौड़े एंगल के लिए जिससे आपको अपने काफी सारे दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ फोटो खींचने में तकलीफ नहीं होगी. इनमे आप काफी अच्छी लौ लाइट फोटोग्राफी भी कर सकते है. इन दोनों ही फोनों कुछ चुनिंदा मार्केट्स के लिए 6 महीने तक youtube music मुफ्त होगा.
इन फोनो में Qualcomm Snapdragon 845 adreno 630 प्रोसेसर है. इनमें आपको 4GB RAM के साथ 64GB और 128GB के वैरिएंट मिलेंगे
देखने वाली बात यह है की अब एप्पल तक ने डुअल सिम फोन बना दिए हैं लेकिन अभी तक गूगल के फोन में हमको डुअल सिम देखने को नहीं मिला है. इस बार गूगल ने अपने फोन के लिए वायरलेस चार्जर भी दिया है, जो पिछले फोन में मेटल फिनिशिंग की वजह से नहीं मिल पाया था. हालांकि इन फोनों की बैटरी कुछ खास नहीं है. pixel 3 में आपको 2915 mAh और pixel 3XL में आपको 3430 mAh की ही बैटरी मिल रही है.
(तस्वीर प्रतीकात्मक है)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.