live
S M L

Google ने अपने दो फोन न्यूयाॅर्क में लॉन्च किए, जानिए भारत में कब होगी बिक्री शुरू?

गूगल ने न्यूयॉर्क में किए अपने 4 डिवाइस लॉन्च. इन फोनों की भारत में 1 नवंबर से शुरू होगी बिक्री

Updated On: Oct 10, 2018 03:20 PM IST

FP Staff

0
Google ने अपने दो फोन न्यूयाॅर्क में लॉन्च किए, जानिए भारत में कब होगी बिक्री शुरू?

बुधवार को, गूगल ने अपने Made By Google ईवेंट मे, जो कि न्यूयाॅर्क में हुआ उसमें चार डिवाइस लाॅन्च किए. यह हैं Google Pixel 3, Google Pixel 3XL, Pixel Slate Tablet और Google Home Hub. Pixel के दोनों स्मार्टफोन तीन रंगों में मिलेंगे Just Black, Clearly White और Not Pink.

Google Pixel 5.5 इंच, वहीं Pixel 3 XL 6.3 इंच का है.Pixel 3 US में 799 डॉलर में मिलेगा. इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है और मार्किट में यह फोन 18 अक्टूबर से मिलना शुरू होगा. 1 नवंबर से यह और 12 देशों में भी उपलब्ध होगा जिनमे से भारत एक है. भरता में यह फोन कुछ इन कीमतों पर मिलेंगे

Pixel 3 64GB - 71,000 Pixel 3 128GB- 80,000 Pixel 3 XL 64GB - 83,000 Pixel 3 XL 128GB- 92,000

यह दोनों ही फोन काफी बेहतरीन कैमरा के साथ आए हैं. इन दोनों फोनों में एक नया 'Top Shot' नाम का फीचर आया है. जो आपकी खींची हुई तस्वीरों में वो क्षण, जिन्हें शायद आप न ले पाएं हों, उन्हें आपको देगा. इन फोनों में आपको पीछे एक ही कैमरा मिलेगा जबकि सामने आपको 2 कैमरा मिल रहे हैं. एक नॉर्मल एंगल के लिए और दूसरा थोड़े चौड़े एंगल के लिए जिससे आपको अपने काफी सारे दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ फोटो खींचने में तकलीफ नहीं होगी. इनमे आप काफी अच्छी लौ लाइट फोटोग्राफी भी कर सकते है. इन दोनों ही फोनों कुछ चुनिंदा मार्केट्स के लिए 6 महीने तक youtube music मुफ्त होगा.

इन फोनो में Qualcomm Snapdragon 845 adreno 630 प्रोसेसर है. इनमें आपको 4GB RAM के साथ 64GB और 128GB के वैरिएंट मिलेंगे

देखने वाली बात यह है की अब एप्पल तक ने डुअल सिम फोन बना दिए हैं लेकिन अभी तक गूगल के फोन में हमको डुअल सिम देखने को नहीं मिला है. इस बार गूगल ने अपने फोन के लिए वायरलेस चार्जर भी दिया है, जो पिछले फोन में मेटल फिनिशिंग की वजह से नहीं मिल पाया था. हालांकि इन फोनों की बैटरी कुछ खास नहीं है. pixel 3 में आपको 2915 mAh और pixel 3XL में आपको 3430 mAh की ही बैटरी मिल रही है.

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi