हम अक्सर कोई भी इमोजी किसी को भेजने से पहले इस बात का खयाल रखते हैं कि इमोजी सही है या नहीं. यानी जो भावना हम व्यक्त करना चाह रहे हैं उसके लिए भेजा जा रहा इमोजी सही है या नहीं.
लेकिन कई बार इमोजी की बारीकियों पर हम ध्यान नहीं देते. लेकिन इस बार इमोजी में हुई छोटी गलती से गूगल की एक इमोजी विवाद में आ गई है. यह इमोजी बर्गर की है.
रविवार को इस इमोजी को लेकर ट्विटर पर बहस छिड़ गई जिसके बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
पेशे से लेखक थॉमस बेकडल ने एक ट्वीट कर, गूगल और एपल के बर्गर वाले इमोजी को लेकर एक चर्चा छेड़ी.
इसमें उन्होंने गूगल के बर्गर इमोजी और एपल के बर्गर इमोजी की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा, इनमे से कौन सा इमोजी सही है. इस पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि जहां एपल के इमोजी में चीज का टुकड़ा ऊपर की ओर रखा हुआ था, वहीं गूगल के बर्गर इमोजी में चीज का टुकड़ा नीचे की तरफ था.
I think we need to have a discussion about how Google's burger emoji is placing the cheese underneath the burger, while Apple puts it on top pic.twitter.com/PgXmCkY3Yc
— Thomas Baekdal (@baekdal) October 28, 2017
ट्विटर पर थॉमस के ट्वीट को तीन हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया और 6 हजार से ज्यादा बार पसंद किया गया है. थॉमस की इस चर्चा में कई लोग शामिल हुए, किसी ट्वीटर यूजर ने इन दोनों ही बर्गर इमोजी को गलत बताया तो किसी ने सैमसंग को भी इस बहस में घसीट लिया. सुंदर पिचाई ने इस ट्वीट पर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोमवार को हम अपने सभी काम छोड़कर इस पर काम करेंगे और हम मिलकर पता लगाएंगे कि बर्गर का सही इमोजी कौन सा है.
Will drop everything else we are doing and address on Monday:) if folks can agree on the correct way to do this! https://t.co/dXRuZnX1Ag
— Sundar Pichai (@sundarpichai) October 29, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.