live
S M L

कहीं हैक तो नहीं हुआ आपका जीमेल खाता? ऐसे करें पता

हर किसी के लिए यह जानना जरूरी है कि अपने ई-मेल खाते को सेफ कैसे रखा जाए...

Updated On: Oct 24, 2016 01:26 PM IST

Pawas Kumar

0
कहीं हैक तो नहीं हुआ आपका जीमेल खाता? ऐसे करें पता

याहू ने हाल में ही इस बात का खुलासा किया है कि उसके 50 करोड़ यूजर्स का डेटा साल 2014 में चोरी हो गया था. याहू मेल इस्तेमाल करने वाले लोगों के यूजरनेम और पासवर्ड हैक हो गए हैं.

आए दिन इस तरह की हैंकिंग की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में हर किसी के लिए यह जानना जरूरी है कि अपने ई-मेल खाते को सेफ कैसे रखा जाए.

फिलहाल, दुनिया में जीमेल सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विस है. अगर आप भी जीमेल यूज करते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि उसे कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है.

कैसे पता चलेगा अकाउंट हैकिंग का?

आइए आपको बताते हैं एक आसान तरीका. जिससे जिससे आपको पता चल जाएगा कि कहीं आपका अकाउंट कोई और तो नहीं यूज कर रहा.

जीमेल में कुछ टूल्स हैं जिनकी सहायता से आप अपने अकाउंट को लॉक कर सकते हैं. यह आपको बताएगा किस समय, किस ब्राउजर और किस आईपी एड्रेस से आपके जीमेल अकाउंट को खोला गया है. इस तरह आप अपने अकाउंट को सेफ रख सकते हैं.

सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट खोलें, स्क्राल डाउन करें. सबसे नीचे की तरफ आफको डिटेल्स (Details) का एक आइकन दिखाई देगा.

Gmail

डिटेल्स पर क्लिक क्लिक करेंगे तो एक पॉप-अप विंडो खुलेगी जिस पर ऐक्टिविटी इंफोर्मेशन (Activity Information) दिखेगी. इस में आपको बताया जाएगा कि आपके अकाउंट को किस लोकेशन से, किस समय और कितने समय तक यूज किया गया है. साथ ही ब्राउजर और आईपी पता भी दिखेगा.

आप अपने ऑफिस और घर के आईपी से मिलाकर देखा सकते हैं कि कहीं और से आपका अकाउंट यूज तो नहीं हुआ.

Gmail1

ऐक्टिविटी इंफोर्मेशन विंडो (Activity Information Window) में आपको एक और विकल्प मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि अगर आपका जीमेल कहीं और भी खुला है तो उसे लॉग आउट करें (Sign Out All Other Sessions). इसे यूज करके आप सभी डिवाइस से आप तुरंत ही लॉग आउट हो जाएंगे.

इस तरह से आपको पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट कोई और व्यक्ति भी यूज कर रहा है. अगर ऐसा है तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi