live
S M L

विधानसभा चुनाव: लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेगा फेसबुक

अब लोगों को घरों से निकालकर मतदान केंद्र तक लाने के लिए सोशल मीडिया भी अहम भूमिका अदा करेगा

Updated On: Nov 07, 2017 01:54 PM IST

Bhasha

0
विधानसभा चुनाव: लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेगा फेसबुक

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने दोनों राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) के साथ तालमेल किया है ताकि लोगों को आगामी चुनावों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि इस तालमेल के तहत फेसबुक लोगों के ‘न्यूज फीड’ में मतदान के तीनों दिन यानि 9 नवंबर, 9 दिसंबर और 14 दिसंबर  को संदेश भेजेगा ताकि हिमाचल और गुजरात के लोगों को चुनावों में मदद मिले और इसमें भागीदारी के लिए प्रोत्साहित हों.

ज्यादा लोग जुड़ सकेंगे चुनाव में

फेसबुक इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी नितिन सलूजा ने बताया कि इस तालमेल से हिमाचल और गुजरात के लोगों को राज्य के चुनावों में भागीदारी में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को चुनाव होने हैं. वहीं गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव होंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi