सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने शुक्रवार को एक सुरक्षा संबंधी परेशानी का खुलासा किया. कंपनी का कहना है कि इस परेशानी के चलते हैकर्स ने करीब 50 मिलियन यानी 5 करोड़ फेसबुक अकाउंट्स की सुरक्षा में सेंध लगा दी है. इसके बाद कंपनी ने इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से एक बड़े फीचर को ही हटा दिया है. कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसीडेंट गाइ रोजन ने ब्लॉग पोस्ट में बताया, 'फेसबुक में शुक्रवार को एक सुरक्षा संबंधी पेशानी हो गई थी. कई हैकर्स ने मिलकर करीब 50 मिलियन (5 करोड़) फेसबुक अकाउंट्स की सुरक्षा में सेंध लगा दी. इसके बाद फेसबुक के इंजीनियरिंग टीम ने इसके कई फीचर्स पर काम करना शुरू कर दिया और बाद में इसे फिलहाल के लिए ठीक किया गया.
9 करोड़ लोगों ने दोबारा लॉगइन किया फेसबुक अकाउंट
वहीं कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग ने कॉन्फ्रेंस कॉल में पत्रकारों से बात की और उन्हें बताया- हमें अचानक से बहुत पेशानी हो गई थी पर खुशी की बात यह है कि हमने इसके बारे में समय रहते पता कर लिया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को करीब 90 मिलियन यानी 9 करोड़ लोगों को अपना फेसबुक दोबारा लॉगइन करना पड़ा था. कंपनी की तरफ से बताया गया कि फेसबुक की इंजीनियरिंग टीम ने फेसबुक के 'View As' फीचर में एक खामी पाई है. बता दें कि इस फीचर के तहत आप यह देख सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल दूसरे की आईडी में देखने पर कैसी दिखाई देती है.
हैकर्स ने चुरा लिया फेसबुक एक्सेस
कंपनी ने बताया कि हैकर्स ने इस 'View As' फीचर के जरिए फेसबुक एक्सेस टोकन चुरा लिए हैं जिसकी मदद से वह दूसरों के अकाउंट को हैक कर उसे इस्तेमाल करने में भी कामयाब हो गए हैं. कंपनी ने बताया कि इससे अब तक 5 करोड़ फेसबुक यूजर प्रभावित हुए हैं. सुरक्षा की बात को मद्देनजर रखते हुए फेसबुक ने यह फीचर फिलहाल के लिए हटा दिया है. कंपनी ने बताया, 'हमने इस फीचर के हैक होने के बाद मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है. साथ ही हैकरों का भी पता लगाया जा रहा है. हालांकि अभी यह पता लगाना बाकी है कि यूजर्स के फेसबुक अकाउंट का दुरुपयोग कर जानकारी चुराई गई है या नहीं.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.