live
S M L

फेसबुक एकाउंट डिलीट करने का ग्रेस पीरियड 14 से बढ़कर 30 दिन हुआ

इस फैसले के बाद अब यूजर्स के पास अपना एकाउंट दोबारा चालू करने के लिए 30 दिन का समय होगा

Updated On: Oct 04, 2018 05:45 PM IST

FP Staff

0
फेसबुक एकाउंट डिलीट करने का ग्रेस पीरियड 14 से बढ़कर 30 दिन हुआ

फेसबुक इस समय दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है. इससे करीब 223 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. इनमें से 100 करोड़ लोग हमेशा ऐक्टिव रहते हैं. फेसबुक से परेशान होकर कई बार लोग अपना एकाउंट डिलीट कर देते हैं. अभी तक डिलीट एकाउंट को रिवाइव करने के लिए 14 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता था. कई बार लोग 14 दिनों के बाद जब अपना फेसबुक एकाउंट रिवाइव करने की कोशिश करते हैं तो वह नहीं हो पाता है.

अब फेसबुक ने अपना ग्रेस पीरियड बढ़ा दिया है. पहले जो ग्रेस पीरियड 14 दिन था अब वह बढ़कर 30 दिन हो गया है. यानी 30 दिन के भीतर अगर आप अपना एकाउंट रीवाइव करते हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी.

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया, 'हमने डिलीट करने का ग्रेस पीरियड को 14 दिनों से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है. ऐसा इसलिए किया क्योंकि हमने अक्सर काफी लोगों को अपना एकाउंट 14 दिन के बाद दोबारा चालू करने की कोशिश करते देखा है.' इस फैसले के बाद अब यूजर्स के पास अपना एकाउंट दोबारा चालू करने के लिए 30 दिन का समय होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi