live
S M L

मार्क ज़करबर्ग ने किया साफ, अपने पद से नहीं देंगे इस्तीफा

जकरबर्ग ने सीएनएन बिजनेस को दिए एक इंटरव्यू में ये साफ किया कि वो अभी इस्तीफा देने के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे

Updated On: Nov 21, 2018 10:26 AM IST

FP Staff

0
मार्क ज़करबर्ग ने किया साफ, अपने पद से नहीं देंगे इस्तीफा

लगातार इस्तीफे की मांग झेल रहे फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने साफ किया है कि वो अभी इस्तीफा देने के मूड में नहीं हैं. इसी के साथ उन्होंने ऐसी खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि वो बहुत ही जल्द अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

मंगलवार को जकरबर्ग ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में ये साफ किया कि वो अभी इस्तीफा देने के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे. उन्होंने कहा कि अभी उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि 'हां, ये जरूर है कि मैं ये हमेशा तो नहीं करूंगा लेकिन अभी इस्तीफा देने के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा.'

इंटरव्यू में जुकरबर्ग ने कहा, 'इस बड़े मुद्दे पर हो रहा विवाद जायज है लेकिन मुझे लगता है कि हमें वास्तविकता की ओर देखना चाहिए. इन परेशानियों से जूझ रहे लोग घटना के दूसरे पहलू जानते हैं.'

उन्होंने कहा कि वो ये कंपनी नहीं चलाते हैं, लेकिन वहां जो कुछ होता है, उसके लिए वो ही जिम्मेदार हैं.

बता दें कि है कि फेसबुक इंक में कुछ निवेशकों ने कुछ दिन पहले उस प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग को हटाने की बात कही गई थी. इस प्रस्ताव के समर्थकों का कहना था कि कुछ हाई प्रोफाइल स्कैंडल्स पर जुकरबर्ग ने सही तरह से काम नहीं किया. इलिनॉय, रोड आइलैंड और पेंसिल्वेनिया के स्टेट ट्रेजरर्स, और न्यूयॉर्क सिटी कन्ट्रोलर स्कॉट स्ट्रिंगर ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है. इस प्रस्ताव पर अगले साल वार्षिक मीटिंग के दौरान मई 2019 में वोटिंग होगी.

स्ट्रिंगर ने इस मामले पर कहा, 'फेसबुक हमारे समाज और अर्थव्यवस्था में एक अहम भूमिका अदा करता है. उनकी सामाजिक और आर्थिक जिम्मेदारी है कि वह पारदर्शी बनें. हम यही मांग कर रहे हैं कि कंपनी का बोर्डरूम स्वतंत्र और जिम्मेदार हो.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi