live
S M L

'ब्लैक फ्राइडे सेल': गेमर्स को भी होगा फायदा, गेम की सीडी पर मिल रहा है अच्छा डिस्काउंट

कंसोल्स और गेम की CDs पर मिल अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है

Updated On: Nov 23, 2018 06:57 PM IST

FP Staff

0
'ब्लैक फ्राइडे सेल': गेमर्स को भी होगा फायदा, गेम की सीडी पर मिल रहा है अच्छा डिस्काउंट

'ब्लैक फ्राइडे' पर कई कंपनियां फोन, लैपटॉप और कपड़े जैसी तमाम चीजों पर अच्छा डिस्काउंट दे रही हैं. अगर आप एक गेमर हैं, तो ऐसी कोई भी सेल आपके किसी काम की नहीं है. लेकिन यह जान कर आपको खुशी होगी कि इस मौके पर कंसोल्स और गेम की सीडी पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है.

यह हैं गेमिंग CDs और कंसोल पर मिलने वाले कुछ अच्छे डिस्काउंट.

- Microsoft Xbox One X 1TB कंसोल Amazon पर 10,100 रुपए के डिस्काउंट के साथ 50,590 रुपए की जगह 40,490 रुपए की मिल रही है

xbox one x 1TB

- God of War (PS4) की CD Amazon पर 2,001 रुपए के डिस्काउंट के साथ 3,999 रुपए की जगह 1,998 रुपए की मिल रही है

god of war

- The Last Of Us: Remastered की CD, gamestheshop पर 2,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 2,999 रुपए की जगह 999 रुपए की मिल रही है.

the last of us

- Ashes Cricket की CD gamestheshop पर 3,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 4,299 रुपए की जगह 1,299 रुपए की मिल रही है.

ashes cricket game

- Uncharted: The Lost Legacy की CD gamestheshop पर 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 2,499 रुपए की जगह 1,499 रुपए की मिल रही है.

uncharted

- gamestheshop पर PlayStation Plus के सब्सक्रिप्शन पर भी छूट मिल रही है. आपको तीन महीने के मात्र 1,585 रुपए और एक साल के 3,549 रुपए देने होंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi