live
S M L

पीएम मोदी ने लॉन्च किया 'भीम': ऐसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें

हमने भी भीम ऐप डाउनलोड किया और देखा कि ये कैसे चलता है.

Updated On: Dec 31, 2016 11:00 AM IST

Pawas Kumar

0
पीएम मोदी ने लॉन्च किया 'भीम': ऐसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नया पेमेंट ऐप भीम (BHIM या Bharat Interface for Money) लॉन्च किया है.

ऐप का नाम बाबासाहेब भीमराव अंबेडर के नाम पर रखा गया है. मोदी सरकार का यह ऐप डिजिटल ट्रांसजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए है. इस ऐप का विकास नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने किया है. यह यह पेटीएम की तरह मोबाइल-वॉलेट नहीं है बल्कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के साथ काम करता है और सीधे आपके बैंक अकाउंट से जुड़ता है.

तो हमने भी भीम ऐप डाउनलोड किया और देखा कि ये कैसे चलता है.

आसान सेटअप

इस ऐप को सेटअप करना बेहद आसान है. गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इंस्टॉल होने के बाद यह अपनेआप आपका फोन नंबर वेरिफाई कर लेता है. (अगर आपके पास मल्टिपल सिम वाला फोन है तो कृपया वही नंबर चुनें जो बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड है.)

bhim-2

कैसे काम करता है 'भीम'

ऐप खुलने के बाद आप इसके लिए पासवर्ड सेट कर सकते हैं. इसके बाद आपको बैंक चुनना होगा. इसके बाद आपको Send, Request, Scan & Pay के विकल्प दिखाई देंगे.

bhim-1

इस ऐप में मनी ट्रांसफर के तीन विकल्प हैं. आप क्यूआर कोड, फोन नंबर या यूपीआई पते के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. क्यूआर कोड इस ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में उपलब्ध है. अगर आप चाहें तो इसे इमेज की तरह फोन में सेव भी कर सकते हैं. इसे ईमेल या मैसेज में शेयर भी किया जा सकता है.

किसी को पैसे भेजने के लिए 'सेंड' पर क्लिक करें और जिसे पैसे भेजने है उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें व वेरिफाई करें. इसके बाद राशि और रिमार्क डालें व 'पे' पर क्लिक करें. इसके बाद यूपीआई पिन डालते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.

यूपीआई पिन कैसे मिलेगा

जब आप अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करेंगे तो यूपीआई पिनकोड जेनरेट करना होगा.

इंटरनेट के बिना भी चलेगा

इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड *99# डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है.

'भीम' के बारे में अहम

आप ऐप से सीधे अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. हालांकि हमने जब कोशिश की तो यह डाटा मिल नहीं सका.

हर ट्रांजेक्शन के लिए 10,000 रुपए की लिमिट है और दिन भर में 20,000 रुपए तक के लेनेदन किए जा सकते हैं.

अभी यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है. हालांकि इसे अन्य भाषाओं में भी लाया जा सकता है.

इसे चलाने के लिए आधार कार्ड या बैंक अकाउंट के आधार कार्ड से जुड़े होने की जरूरत नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi