भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर, फ्लिपकार्ट की 'The Big Billion Day' सेल शरू हो चुकी है. जहां ये सभी लोगों के लिए 10 तारिख को शुरू हुई, वहीं फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर्स के लिए यह सेल कल रात 9 बजे से ही शुरू हो गई थी. अभी ये सेल 14 अक्टूबर तक चलेगी.
इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट ने बहुत सारे प्रोडक्ट्स पे काफी अच्छे ऑफर दिए हैं. यहां तक कि पैसे चुकाने के भी फ्लिपकार्ट ने कई सारे नए-नए ऑप्शन भी दिए हैं. जैसे कि बिना ब्याज की किश्ते. 'Pay Later' नाम के ऑफर के तहत आप अभी की हुई खरीदारी की राशि अगले महीने भी चुका सकते हैं. इस सेल में आप डेबिट कार्ड में भी किश्ते बनवा सकते हैं.
फ्लिपकार्ट ने HDFC बैंक के साथ मिलकर भी कई ऑफर निकाले हैं. इनमें HDFC बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर आपको और ज्यादा अच्छी डील्स मिलेंगी. PhonePe ऐप से पेमेंट करने पर आपको अलग से 10% का कैशबैक मिलेगा.
इस सेल के चलते कई सारे फोन अपने असली दाम से काफी सस्ते मिल रहे हैं. हम आपको बताते हैं कि इस सेल के दौरान कौन-सा फोन खरीदने पे होगा आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा?
HONOR Huawei के सब-ब्रांड Honor के ऐसे 7 फोन हैं जिनपे भारी छूट है.
-Honor 9N (3GB+32GB) अभी 13,999 रुपए के बजाए 9,999 रुपए का मिल रहा है और (4GB+64GB) वाला वैरिएंट 14,999 रुपए के बजाए अब 11,999 रुपए का मिल रहा है
-Honor 10 अभी 35,999 रुपए के बजाए 24,999 रुपए का मिल रहा है.
-Honor 8 pro और Honor 9i, दोनों फोन 19,999 रुपए और 12,999 रुपए के दाम पर मिल रहे हैं.
-Honor 9 lite 16,999 रुपए के बजाए 12,999 रुपए का मिल रहा है.
-Honor 7A और Honor 7S, दोनों फोन 7,999 रुपए और 6,499 रुपए के दाम पर मिल रहे हैं.
SAMSUNG
-Galaxy S8 16,000 रुपए की भारी छूट के बाद 45,990 रुपए के बजाए 29,990 रुपए का मिल रहा है
-Galaxy on6 और Galaxy on nxt भी 11,990 रुपए और 9,990 रुपए में मिल रहा है.
-Galaxy J7 pro अभी 8,490 रुपए के बजाए 6,190 रुपए का मिल रहा है
MOTOROLA
motorola के फोन सबसे अच्छी डील वाले फोनों में से एक हैं
-Moto Z2 Play (4GB+64GB) 27,999 रुपए के बजाए 9,999 रुपए का मिल रहा है
-Moto Z2 Force, 17,500 रुपए की भारी छूट के साथ 34,999 रुपए के बजाए अब 17,499 रुपए का मिल रहा है.
मोबाइल फोन और टेबलेट के ऑफर्स अभी शुरू नहीं हुए हैं. ये सभी ऑफर 10 अक्टूबर रात 12 बजे से शुरू होंगे
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.