एपल भारत में दो म्यूजिक लैब खोलने जा रहा है. इसकी घोषणा कंपनी बुधवार को की है. इससे भी खास बात ये है कि एपल ने इसके लिए ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी में एआर रहमान का म्यूजिक इंस्टीट्यूट KMMC पूरा सहयोग करेगा.
एपल का कहना है कि वो मुंबई और चेन्नई कैंपस में दो मैक लैब की स्थापना करेगा. इन मैक लैब्स में स्टूडेंट्स को म्यूजिक क्रिएट करना सिखाया जाएगा. स्टूडेंट्स एपल के प्रोफेशनल म्यूजिक क्रिएशन ऐप लॉजिक प्रो एक्स के जरिए म्यूजिक क्रिएट करना सीखेंगे.
स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप
एपल म्यूजिक के मुताबिक, वो 10 फुल टाइम स्टूडेंट्स को म्यूजिकल स्कॉलरशिप भी देगा. ये स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले स्टूडेंट्स को दी जाएगी.
एआर रहमान का कहना है कि म्यूजिक आज की दुनिया के लिए हीलर का काम करता है. और हम एपल म्यूजिक के साथ वही प्यार महसूस करते हैं.
Been a loyal Logic Pro user for 20 years now and am excited to be on this journey together with Apple Music @cue https://t.co/fB7SmCM4Ch
— A.R.Rahman (@arrahman) October 11, 2017
रहमान ने कहा कि 'एपल के म्यूजिक लैब और मेरे म्यूजिक इंस्टीट्यूट केएमएमसी भविष्य के सितारों को तराशने का काम करेंगे. मैंने 20 साल से लॉजिक प्रो का इस्तेमाल किया है और अब एपल के साथ इस सफर को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.