Apple ने अपने तीन नए iPhone मॉडल लॉन्च किए थे. इसमें से दो फोन का प्री-ऑर्डर भी भारत में शुरू हो गया है. 5,000 से भी ज्यादा रिटेल आउटलेट के अलावा ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर भी iPhone XS और iPhone XS Max की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है. इसकी Jio online store और Airtel Online Store पर भी इस फोन की बुकिंग की जा सकती है.
इसके साथ फ्लिपकार्ट और एयरटेल पर एक्सचेंज ऑफर और कैशबैक ऑफर भी मिल रहे हैं. नए iPhone XS मॉडल की भारत में कीमत 99,900 रुपए है. इसके अलावा iPhone XR मॉडल की सेल भारत में अक्टूबर से शुरू होगी.
iPhone XS
iPhone XS 64GB, 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शन में भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे. भारत में iPhone XS के 64GB वाले मॉडल की कीमत 99,900 रुपए होगी. iPhone XS भारतीय बाजार में 28 सितंबर 2018 से उपलब्ध होगा. iPhone XS स्पेस ग्रे, सिल्वर और न्यू गोल्ड फिनिश कलर में लॉन्च हुआ है.
iPhone XS Max
iPhone XS Max में भी 64GB, 256GB और 512GB की स्टोरेज है. iPhone XS Max भी स्पेस ग्रे, सिल्वर और न्यू गोल्ड फिनिश कलर में लॉन्च हुआ है. 64GB वाले iPhone XS Max की भारत में कीमत 1,09,000 रुपए होगी. यह फोन भी 28 सितंबर 2018 से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा.
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
कुछ असमाजिक तत्व भारत के वीर की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इससे बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट करें