live
S M L

Apple ने मैक की कीमतें बढ़ाई, जानिए क्या हैं नए दाम

नए मैकबुक एयर और मैक मिनी मॉडल की कीमतों का कंपनी ने खुलासा कर दिया है और यह 7 नवंबर को भारत में एंट्री करेंगे. दोनों मॉडल के डिजाइन में बदलाव नहीं किया गया है

Updated On: Nov 01, 2018 07:52 PM IST

FP Staff

0
Apple ने मैक की कीमतें बढ़ाई, जानिए क्या हैं नए दाम

Apple ने अपने मैक कंप्यूटर के दाम भारत में बढ़ा दिए हैं. इस हफ्ते मैकबुक और मैंक मिनी लॉन्च किया है. जिनकी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है उसमें 12 इंच मैकबुक, पुराना मैकबुक एयर 13 इंच, 13 और 15 इंच का मैकबुक प्रो मॉडल, 21.5 और 27 इंच का आईमैक मॉडल और मैक प्रो. सिर्फ पुराने 128 जीबी वाले 13 इंच मैकबुक एयर की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है और Apple ने 256 जीबी स्टोरेज मॉडल में डिस्काउंट ऑफर दिया है.

NDTV के मुताबिक, नए मैकबुक एयर और मैक मिनी मॉडल की कीमतों का कंपनी ने खुलासा कर दिया है और यह 7 नवंबर को भारत में एंट्री करेंगे. दोनों मॉडल के डिजाइन में बदलाव नहीं किया गया है.

नए मैकबुक एयर में रेटीना डिस्प्ले है. यह पहला मॉडल है जिसमें इस तरह का फीचर दिया गया है. इसमें अलग टच आईडी फीचर है. इसकी कीमत 1,14,900 रुपए से शुरू हो रही है. इसकी पर्फोर्मेंस पिछले मैकबुक के मुकाबे पांच गुना ज्यादा है. इसमें 6 कोर प्रोसेसर है.

Apple ने मंगलवार को एक स्पेशल इवेंट का आयोजन किया था. जिसमें Apple के कई प्रोडक्ट्स पेश किए गए थे. इस पूरे इवेंट में Apple मैकबुक पर फोकस किया गया था. Apple ने साल 2015 के बाद से मैकबुक एयर के डिजाइन और हार्डवेयर में कोई अपग्रेड नहीं किया है. इस वजह से उम्मीद की जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी सस्‍ते मैकबुक एयर के लेटेस्‍ट वर्जन को लॉन्‍च कर सकती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi