live
S M L

एपल ने एक स्टडी के लिए 1000 एपल वॉच की डोनेट

हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना स्कूल ऑफ मेडिसिन ने एक स्डटी करने का फैसला किया है. इस स्टडी को सफल बनाने के लिए एपल ने अपनी 1000 apple watch डोनेट की है

Updated On: Oct 16, 2018 05:48 PM IST

FP Staff

0
एपल ने एक स्टडी के लिए 1000 एपल वॉच की डोनेट

एपल की नई apple watch में कंपनी ने कई खास फीचर दिए हैं. Apple watch की खासियत है कि यह घड़ी पहनने वालों की धड़कनों का भी पता लगा सकती है. एपल का कहना है की यह घड़ी Parkinson's disease का भी पता लगा सकती है.

हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना स्कूल ऑफ मेडिसिन ने एक स्डटी करने का फैसला किया है. इस स्टडी को सफल बनाने के लिए एपल ने अपनी 1000 apple watch डोनेट की है. यह स्टडी  Bulimia Nervosa नाम की एक बीमारी पर की जा रही है. इस स्टडी का नाम Binge Eating Genetics INitiative (BEGIN) रखा गया है. इस बीमारी से पीड़ित को बहुत ज्यादा खाने की आदत पड़ जाती है. लिहाजा उनका वजन बढ़ता है. बहुत ज्यादा खाने के बाद इसका असर कम करने के लिए लोग खाकर तुरंत उल्टी करना या एक्सरसाइज करते हैं.

BEGIN स्टडी में 18 या 18 साल से ज्यादा उम्र के 1,000 लोग हिस्सा लेंगे. स्टडी में शामिल होने वाले सभी लोगों को 30 दिनों तक एपल वॉच पहनकर रहना होगा. इससे रिसर्चर को उनके खाने की तलब के बारे में समझ बनेगी. स्टडी का क्या नतीजा निकलता है, कोई नहीं जानता. लेकिन इस स्टडी के चलते apple watch की टेस्टिंग जरूर हो जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi