गूगल सोमवार को यानी 21 अगस्त को एंड्रॉयड का नया वर्जन Android O लॉन्च करेगा. न्यूयॉर्क में लॉन्च होने वाले इस सॉफ्टवेयर का ऑफिशियल नाम फिलहाल जाहिर नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि इसे ओरियो या ऑक्टोपस नाम दिया जा सकता है. टिप्सटर Evan Blass के ट्वीट को देखें तो इसे ओरियो के फोटो के साथ ही शेयर किया गया है.
Happy Eclipse. pic.twitter.com/6X2HsamS8N
— Evan Blass (@evleaks) August 18, 2017
इसमें आने वाले कुछ फीचर्स पहले ही कंफर्म कर दिए गए थे, जिसमें बेहतर बैटरी लाइफ, सेफ्टी टूल्स और पिक्चर इन पिक्चर मोड जैसे फीचर हैं. नए वर्जन में बैक ग्राउंड लिमिट फीचर दिया गया है. कहा गया है कि इस नए वर्जन में iOS के मुकाबले बेहतर इमोजी मिलेगी.
इसमें यूजर्स थर्ड पार्टी कॉलिंग ऐप्स को भी एक्सेस कर पाएंगे. कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए इसमें नया वाई-फाई अवेयर फीचर दिया गया है. इससे कई डिवाइस बिना इंटरनेट ऐक्सेस के भी एक-दूसरे से वाई-फाई के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं.
Something super & sweet is coming during #Eclipse2017. Tell us - what do you think #AndroidO will be? pic.twitter.com/iAnze1nrEF
— Android (@Android) August 19, 2017
नए एंड्रॉयड का सबसे बढ़िया फीचर है कि नोटिफिकेशंस को चैनलाइज किया जा सकता है. यानी हर नोटिफिकेशन को उसी की कैटेगरी में रखा जा सकता है. इससे यूजर की स्क्रीन पर नोटिफिकेशन बल्क में नहीं दिखाई देते. गूगल इस नए एंड्रॉयड वर्जन के लॉन्च की लाइव स्ट्रीम करेगा, जिसे लोग एंड्रॉयड.कॉम पर जाकर लाइव देखा सकता है.
(साभार न्यूज़ 18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.