live
S M L

अमेजन पर छूट: सस्ते में खरीदिए ये स्मार्टफोन

कई स्मार्टफोन्स में डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है

Updated On: Jun 21, 2017 04:24 PM IST

FP Staff

0
अमेजन पर छूट: सस्ते में खरीदिए ये स्मार्टफोन

प्री-जीएसटी सेल में अमेजन कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रहा है. एप्पल , सैमसंग, वन प्लस, कूलपैड, मोटोरोला और कई अन्य ब्रांड्स पर न सिर्फ डिस्काउंट है, बल्कि कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है. आइए जानते हैं अमेजन के बेस्ट ऑफर्स के बारे में.

आईफोन 7

अमेजन सेल में आईफोन 7 के दाम में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसका 32 जीबी वेरिएंट 42,999 रुपए में बिक रहा है. जबकि 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 52,987 और 64,800 रुपए रखी गई है. डिस्काउंट के अलावा कस्टमर्स को आईफोन 7 के तीनों वेरिट्स पर 11,082 रुपए तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

आईफोन 6 और आईफोन 6एस

अगर आईफोन का लेटेस्ट मॉडल आपके बजट से बाहर है तो आप आईफोन 6 और आईफोन 6एस खरीद सकते हैं. अमेजन पर 25,499 रुपए में आईफोन 6 का 32 जीबी वेरिएंट अवेलेबल है. कंपनी इस पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इसी तरह आईफोन 6एस का 32 जीबी वेरिएंट 36,999 के बजाय 34,999 रुपए में बिक रहा है. इन स्मार्टफोन्स पर 11,082 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है.

मोटो एक्स फोर्स

शैटरशील्ड डिस्प्ले वाले मोटो एक्स फोर्स का 64 जीबी वेरिएंट 22,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपए में मिल रहा है. इसके अलावा फोन पर 11,082 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. फरवरी 2016 में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी का दावा है कि कॉन्क्रीट स्लैब पर गिरने से भी इसका डिस्प्ले नहीं टूटेगा. इसके डिस्प्ले पैनल पर 4 साल की एक्सीडेंटल डैमेज वारंटी भी है.

एलजी जी6

आईफोन 7 और सैमसंग गैलेक्सी एस8 के मुकाबले वाले एलजी जी6 को 39,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. यह 51,990 रुपए में लॉन्च हुआ था और इस पर 12,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस पर 11,802 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट, बजाज फायनेंस नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और रिलायंस जियो का 100 जीबी फ्री डाटा मिल रहा है.

वनप्लस 3टी

वन प्लस 3टी की कीमत में तो कमी नहीं की गई है, लेकिन इस पर 11,082 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतने एक्सचेंज प्राइस में आपको ये हैंडसेट 18,917 रुपए में पड़ेगा. वैसे इस हैंडसेट की कीमत 29,999 रुपए है. चूंकि, 128 जीबी वेरिएंट भारत में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है, इसलिए यह ऑफर सिर्फ 64 जीबी वेरिएंट पर ही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi