live
S M L

Apple iphone XR: Airtel दे रहा एक ऐसा बेहतरीन ऑफर, जिसे ठुकरा नहीं पाएंगे

एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर मात्र 14,999 रुपए की डाउन पेमेंट कर खरीद सकते हैं iphone XR

Updated On: Oct 21, 2018 01:24 PM IST

FP Staff

0
Apple iphone XR: Airtel दे रहा एक ऐसा बेहतरीन ऑफर, जिसे ठुकरा नहीं पाएंगे

एप्पल ने अपने iphone XR की प्री-बुकिंग भारत में शुरू कर दी है. इसके ठीक बाद एयरटेल ने अपने ख़ास ऑफर का ऐलान किया. इसमें आप अपना iphone एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर मात्र 14,000 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ प्री-बुक कर सकते हैं और बाकी 24 महीने के लिए 3,499 रुपए की किश्त बन जाएगी.

एयरटेल अपने ऑफर में अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त नेशनल रोमिंग और हर महीने का 100 GB डाटा भी दे रहा है, जिसे आप चाहें तो बदल भी सकते हैं. इस ऑफर के साथ एयरटेल आपको एक साल का अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन, तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन, जिसकी कीमत 1500 रुपए है और उसके साथ फ़ोन के लिए डैमेज प्रोटेक्शन सर्विस भी मुफ्त में दे रहा है.

हालांकि, ये ऑफर सिर्फ एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर ही मिलेगा और इसके लिए आपको बैंक बैलेंस से जुड़ी कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. iphone XR के तीन वैरिएंट हैं 64 GB , 128 GB और 256 GB जिनकी कीमत है 76,900 रुपए, 81,900 रुपए और 91,900 रुपए है और इनकी डाउन पेमेंट 14,999 रुपए, 19,999 रुपए और 29,999 रुपए है. हालांकि तीनों फोनों की किश्तें 3,499 रुपए ही रहेगी.

प्री-बुकिंग करने के बाद एयरटेल 26 अक्टूबर से फोनों को आपके घर ही पंहुचा देगा.

 एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से ऐसे करें iphone XR बुक 

स्टेप 1- www.airtel.in/onlinestore पर जाके अपनी पसंद का फोन चुने स्टेप 2- अपनी बैंक डिटेल के हिसाब से लोन अप्रूव कराएं स्टेप 3- डाउन पेमेंट जमा करें स्टेप 4- अपना पता डालें जिसपर आपका फोन पहुंच जाएगा

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi