live
S M L

प्राइज वॉर के बीच Airtel लाया सस्ता प्लान, मात्र 97 रुपए में मिलेगा बहुत कुछ

टेलीकॉम कंपनी में छिड़ी प्राइज वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच अब एयरटेल ने भी अपना नया प्लान लॉन्च कर दिया है.

Updated On: Sep 13, 2018 06:57 PM IST

FP Staff

0
प्राइज वॉर के बीच Airtel लाया सस्ता प्लान, मात्र 97 रुपए में मिलेगा बहुत कुछ

रिलायंस जीयो के आने के बाद टेलीकॉम कंपनी में छिड़ी प्राइज वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब जीयो के प्लान को टक्कर देने एयरटेल ने भी अपना नया प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्रीपेड प्लान की कीमत 97 रुपए है. एयरटेल ने अब अपने इस प्लान की मदद से ग्राहकों को पूरी तरह से लुभाने की कोशिश की है.

एयरटेल के जरिए पेश किए गए इस नए प्लान में ग्राहकों को लोकल+एसटीडी+रोमिंग वॉयस कॉल के लिए 350 मिनट मिलेंगी. इसके अलावा एयरटेल यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा भी मिलेगा. इसके साथ ही ग्राहकों को 200 लोकल+एसटीडी एमएसएस भी मिलेंगे. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. एयरटेल यूजर्स इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए My Airtel ऐप और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां ग्राहक आसानी से इस प्लान को रिचार्ज कर इसका लुत्फ उठा सकेंगे.

ये है जीयो का प्लान

बता दें कि लगभग इसी कीमत में जीयो भी प्लान मुहैया करवाता है. जियो के 98 रुपए के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा ग्राहकों को 2 जीबी डेटा भी मिलता है. साथ ही ग्राहकों को 300 एसएमएस और जीयो एप्स का कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रीपशन भी मिलता है. जियो के जरिए दिए जाने वाले इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi