live
S M L

ग्राहकों को खुश करने के लिए एयरटेल ने लॉन्च किए यह नए प्लान

एयरटेल से सबसे प्रचलित 199, 349, 448, 509, 549 रुपए के रिचार्ज हैं. यह सभी रिचार्ज अनलिमिटेड और फ्री लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के लिए हैं

Updated On: Jan 14, 2018 04:03 PM IST

FP Staff

0
ग्राहकों को खुश करने के लिए एयरटेल ने लॉन्च किए यह नए प्लान

जियो से मिल रही कड़ी टक्कर के देखते हुए, एयरटेल ने भी अपने प्लान में बदलाव किया है. अभी एयरटेल के पास प्रीपेड प्लान की लंबी लिस्ट है, लेकिन एयरटेल ने इनके दामों में कटौती कर दी है.

एयरटेल से सबसे प्रचलित 199, 349, 448, 509, 549 रुपए के रिचार्ज हैं. यह सभी रिचार्ज अनलिमिटेड और फ्री लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के लिए हैं. अनलिमिटेड रिचार्ज करवाने पर आपको 250 मिनट प्रतिदिन और 1,000 मिनट प्रति हफ्ता मिलता है और यह सभी रिचार्ज पर समान ही रहता है.

199 का रिचार्ज

एयरटेल कस्टर्म्स को 199 रुपए का रिचार्ज करवाने पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स फ्री होंगी. वहीं इस वैधता 28 दिन की होगी. साथ में प्रति दिन 1 जीबी डेटा भी दिया जाएगा. प्रतिदिन 100 SMS भी दिए जाएंगे.

349 का रिचार्ज

349 रुपए का रिचार्ज करवाने पर भी आपको अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स मिलेगी. इसकी वैधता 28 दिन की होगी. इसमें सबसे खास बात है कि कस्टर्म्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा. वहीं प्रतिदिन 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे.

448 का रिचार्ज

इस रिचार्ज में भी अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स होंगी. इस रिचार्ज की वैधता 82 दिन की होगी. इसमें भी प्रतिदिन 1 जीबी डेटा मिलेगा. साथ में 100 एसएमएस भी प्रतिदिन दिए जाएंगे.

509 का रिचार्ज

509 रुपए का रिचार्ज करवाने पर आपको अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स 91 दिनों के लिए मिलेगी. साथ में प्रतिदिन के 100 एसएमएस भी मिलेंगे.

549 का रिचार्ज

यह रिचार्ज करवाने पर आपको 28 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स मिलेंगी. इसके साथ इस रिचार्ज पर प्रतिदिन 3 जीबी डेटा भी कस्टर्म्स को दिया जाएगा. वहीं इस रिचार्ज पर प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi