एयरटेल ने अगस्त में घोषणा की थी कि वह चुनिंदा पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान पर यूजर्स को मुफ्त नेटफ्लिक्स एक्सेस देगा. लेकिन इन प्लान्स की कीमतें एयरटेल ने नहीं बताई थी. हालांकि एक महीने बाद, कंपनी ने पोस्टपेड ग्राहकों को यह प्लान देना भी शुरू कर दिया है. लेकिन ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए अभी कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है.
यूजर्स माय एयरटेल ऐप के जरिए फ्री नेटफ्लिक्स का एक्सेस कर सकते हैं. एयरटेल ऑफर के जरिए नेटफ्लिक्स का फ्री एक्सेस 499 रुपए से ज्यादा के पोस्टपेड प्लान के साथ शुरू होगा. इसका मतलब एयरटेल के 499 रुपए, 649 रुपए, 799 रुपए, 1199 रुपए, 1599 रुपए, 1999 रुपए और 2999 रुपए के प्लान पर नेटफ्लिक्स का फ्री एक्सेस उपलब्ध हो सकेगा. इस ऑफर के तहत एयटेल यूजर्स को तीन महीने का नेटफ्लिक्स एक्सेस मिलेगा.
कैसे मिलेगा नेटफ्लिक्स का फ्री एक्सेस
- माय एयरटेल ऐप खोलें और एयरटेल थैंक्स बैनर पर क्लिक करें
- यहां आपको 1500 रुपए तक के नेटफ्लिक्स गिफ्ट्स मिलेंगे. फिर क्लेम बटन पर क्लिक करें.
- यहां अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट से लॉगइन करें
- अगर आप पहले से ही एक्टिव यूजर्स हैं तो यह खुद ब खुद आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.
इन स्टेप्स के जरिए आपको तीन महीने का फ्री नेटफ्लिक्स एक्सेस मिल जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.