live
S M L

Airtel: 419 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज में मिलेगा 1.4 GB डाटा प्रतिदिन, 75 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग

419 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में फ्री 100 SMS प्रतिदिन मिला करेंगे. प्लान में नेशनल रोमिंग में फ्री कॉलिंग की सुविधा भी होगी, लोकल और STD कॉल्स प्रतिदिन 300 मिनट और साप्ताहिक 1000 मिनट तक कर सकेंगे

Updated On: Sep 16, 2018 02:50 PM IST

FP Staff

0
Airtel: 419 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज में मिलेगा 1.4 GB डाटा प्रतिदिन, 75 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग

Airtel ने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए 419 रुपए का प्लान लॉन्च किया है. नए प्रीपेड प्लान में 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा. इस रिचार्ज की वैलिडिटी 75 दिनों तक होगी. टेलीकॉम ऑपरेटर इससे पहले 399 और 448 रुपए का प्रीपेड पैक दे रहे थे. इसमें 399 रुपए वाले पैक की वैलिडिटी 70 दिन और 448 रुपए वाले पैक की वैलिडिटी 82 दिन के लिए थी.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अब अगर बात करें 419 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की तो इसमें फ्री 100 SMS प्रतिदिन मिला करेंगे. प्लान में नेशनल रोमिंग में फ्री कॉलिंग की सुविधा भी होगी, लोकल और STD कॉल्स प्रतिदिन 300 मिनट और साप्ताहिक 1000 मिनट तक कर सकेंगे. 419 रुपए वाले प्लान में Airtel Tv app भी एक्सेस करने की सुविधा होगी.

हाल ही में Airtel ने तीन नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए थे. यह तीन रिचार्ज 35 रुपए, 65 रुपए और 95 रुपए में थे. 35 रुपए वाले प्रीपेड पैक में 100 MB 3G/4G डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा और एक पैसा प्रति सैकेंड के हिसाबप से चार्ज किया जाएगा. 65 रुपए प्रीपेड प्लान में 200 MB 3G/4G डेटा 28 दिनों के लिए मिला करेगा साथ में 65 रुपए का टॉकटाइम एक पैसा प्रति सैकेंड के हिसाब से मिलेगा. वहीं 95 रुपए के पैक में 500 MB 3G/4G डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा साथ में 95 रुपए का बैलेंस भी मिलेगा.

Airtel ने यह प्रीपेड प्लान यूजर्स आकर्षित करने के लिए लॉन्च किए हैं. Jio 399 रुपए में यूजर्स को 1.5 GB डाटा 4G 84 दिनों के लिए दिया जा रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi