live
S M L

आईपैड के लिए फोटोशॉप लॉन्च करने की योजना बना रहा एडोब

एडोब के चीफ प्रोडक्ट अधिकारी स्कॉट बेलस्काई ने पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी फोटोशॉप एप पर काम कर रही थी.

Updated On: Jul 15, 2018 05:15 PM IST

FP Staff

0
आईपैड के लिए फोटोशॉप लॉन्च करने की योजना बना रहा एडोब

एडोब सिस्टम एप्पल आईपैड के लिए फोटोशॉप एप के फुल वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसके पीछे प्रोडक्ट को बेहतर बनाने और ब्रिकी को बढ़ाने की रणनीति है. प्रसिद्ध साफ्टवेयर डेवलपर अपनी क्रिएटिव कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्टूबर में इस एप को लाने की योजना बना रहा है.

लोगों का मानना है कि 2019 तक यह एप बाजार में आ जाएगा. बता दें कि कंपनी अपनी बिक्री को दोगुना करने के लिए सब्सक्रिप्शन आधारित बिजनेस मॉडल लॉन्च कर रही है. इसके अलावा वह ऐसे एप्स पर काम कर रही है जो मोबाइल पर आसानी से चल सकें.

एडोब के चीफ प्रोडक्ट अधिकारी स्कॉट बेलस्काई ने पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी फोटोशॉप एप पर काम कर रही थी. हालांकि उन्होंने एप लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि हम इसे जल्द से जल्द बाजार में लाएं.

नए एप के जरिए लोग आईपैड पर फुल वर्जन का लुफ्त उठा सकेंगे. इसके अलावा वह दूसरी डिवाइस पर भी आसानी से चल सकेंगे. कंपनी के इस कदम को माइक्रोसॉफ्ट से प्रेरित बताया जा रहा है. एडोब के ज्यादातर कस्टमर्स इन एप का प्रयोग डेस्कटॉप की बजाय टैबलेट पर करते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi