आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सोमवार को कहा कि आधार डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है और उनकी ओर से कोई डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया है.
यूआईडीएआई ने स्पष्ट किया है कि आधार संख्या कोई गोपनीय संख्या नहीं है और यदि कोई आधार धारक सरकारी कल्याण योजनाओं या अन्य सेवाओं का लाभ लेना चाहता है तो उसे प्राधिकृत एजेंसियों के साथ आधार संख्या साझा करनी होती है.
प्राधिकरण की ओर से यह प्रतिक्रिया उस रिपोर्ट पर आई है, जिसमें कहा गया था कि आरटीआई के जरिए 210 सरकारी वेबसाइटों ने आधार से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक कीं. प्राधिकरण ने कहा कि आधार डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है और यूआईडीएआई की तरफ से कोई डेटा सार्वजनिक रूप से प्रकट नहीं किया गया है और न ही किसी तरह का उल्लंघन हुआ है.
यूआईडीएआई ने आधार संबंधी जानकारी बेवसाइट से हटाने को कहा
यूआईडीएआई ने आरटीआई के जवाब में कहा कि ऐसा पाया गया है कि शिक्षण संस्थानों समेत केंद्र, राज्य सरकार के विभागों की करीब 210 वेबसाइटों ने लाभार्थियों की सूची के साथ उनका नाम, पता, अन्य जानकारियां और आधार संख्या सार्वजनिक कर दी थीं.
प्राधिकरण ने कहा कि इस संबंध में फौरन कार्रवाई करते हुए यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संबंधित सरकारी विभागों और मंत्रालयों को अपनी वेबसाइटों से इसे तुरंत हटाने और भविष्य में ऐसा होने से रोकने का निर्देश दिया था.
यूआईडीएआई ने कहा कि इन वेबसाइटों पर सार्वजनिक की गई आधार संख्या से लोगों को किसी तरह का खतरा नहीं है क्योंकि बायोमीट्रिक सूचना कभी भी साझा नहीं की जा सकती और यह यूआईडीएआई में सर्वोच्च इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित है. बायोमीट्रिक के बिना जनसांख्यिकी सूचना का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता.
दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
माता पिता का आरोप है कि मदरसा के मौलवी को लड़की के बंदी बनाकर रखे जाने के बारे में पता था
भारत जैसे देश के लिए इसे अच्छी खबर नहीं मान सकते क्योंकि ऐसे देश अपनी खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात करते हैं
ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस ने पूर्व के अनुभवों से सबक सीखा है, 2013 में आसाराम के जेल जाने पर उसके ताकतवर समर्थकों की तोड़फोड़ और बीते साल अगस्त में राम रहीम के भक्तों की पुलिस से भिड़ंत.