live
S M L

चाइना ओपन से सायना बाहर, सिंधू जीतीं

एकल वर्ग के मुकाबले में चौथी वरीय नेहवाल को थाइलैंड की पोर्नतिप ने हराया.

Updated On: Nov 21, 2016 03:27 PM IST

admin admin | IANS

0
चाइना ओपन से सायना बाहर, सिंधू जीतीं

फूझोउ (चीन): भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पी.वी. सिंधू ने जीत हासिल की है. टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के मुकाबले में चौथी वरीय नेहवाल को थाइलैंड की पोर्नतिप बुरानाप्रात्सेरसुक ने 16-21, 21-19, 14-21 से हराया.

भारत के लिए राहत की बात यह रही कि सिंधू ने अपना मुकाबला जीत लिया. टूर्नामेंट की सातवीं वरीय सिंधू ने एकतरफा मुकाबले में चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 21-12, 21-16 से मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया.

इसके अलावा, पुरुष वर्ग में भी भारत का बुधवार का दिन अच्छा रहा. अजय जयराम और एच. एस. प्रणॉय ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की.

अजय ने बुधवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में चीन के झु सियुआन को 21-19, 20-22, 21-17 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं प्रणॉय ने भी एक अन्य मुकाबले में हांगकांग के एनजी का लोगं अंगुस को सीधे सेटों में 21-13, 21-13 से मात दी.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi