live
S M L

वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन: सेमीफाइनल में सिंधु की हार

सेमीफाइनल के कड़े मुकाबले में जी ह्युन संग ने सिंधु को हराया

Updated On: Dec 17, 2016 09:55 PM IST

FP Staff

0
वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन: सेमीफाइनल में सिंधु की हार

भारत की पीवी सिंधु दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स बैंडमिंटन प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं.

सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रुप ए की टॉप खिलाड़ी दक्षिण कोरिया की संग जी ह्युन ने कड़े मुकाबले में सिंधु को हराया.

संग जी ह्युन ने पहला सेट 21-15 से जीता. सिंधु ने वापसी करते हुए 21-18 से दूसरा सेट अपने नाम किया. तीसरे और अंतिम सेट में संग जी ह्युन ने बेहतर खेल दिखाया और 21-15 से जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.

फाइनल में संग जी ह्युन का मुकाबला दुनिया की मौजूदा नंबर वन और टॉप रैंक खिलाड़ी चाइनीज ताइपे की तई जू यिंग से होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi