क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम ने एक पोंजी स्कीम में निवेश के नाम पर भारी भरकम रकम गंवा दी है. इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मुंबई ब्रांच कर रही है. शबनम ने करीब एक करोड़ रुपए निवेश किए थे, लेकिन उन्हें आधी रकम ही वापस मिली और बाकी डूब गई.
मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी ने बताया ने इस स्कीम के तहत युवराज सिंह की मां को निवेश पर 84 प्रतिशत सालाना रिटर्न का वादा किया था. पोंजी कंपनी ने ये पैसा बिटकाइन के साथ कई तरह की स्कीम में लगाने के लिए लिया था. इसके तार शेल कंपनियों और हवाला कारोबार से भी जुड़े हो सकते हैं.
अधिकारी के अनुसार शुरुआती आकलन के तहत ये घोटाला करीब 700 करोड़ रुपए का लग रहा है लेकिन ये उससे भी बड़ा हो सकता है. ईडी ने प्रीवेशन ऑफ मनी लॉंड्रिंग एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कर ली है और वो ठगे गए निवेशकों के खातों की जांच कर रही है.
ईडी के सहायक निदेशक रंजन कुमार मिश्रा ने शबनम सिंह को इस बाबत 23 अगस्त को पत्र लिखकर उनसे सात दिन के भीतर इस कंपनी के साथ हुए लेनदेन का ब्योरा उपलब्ध कराने और उसका उद्देश्य बताने के लिए कहा था. उनके हालिया इन्कम टैक्स रिकॉर्ड को भी देखा जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.