असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है
भारत के तुषार माने ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर युवा ओलिंपिक खेलों में भारत का खाता खोल दिया हैं. वहीं जडोका तबाबी देवी थांगजाम ने 44 किग्रा महिला वर्ग के फाइनल में पहुंचकर भारत को एक और मेडल पक्का कर दिया है. भारत ने अब तक युवा ओलिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल नहीं जीता है, लेकिन तबाबी देवी ने फाइनल में पहुंचने के साथ ही गोल्ड की भी उम्मीदे बढ़ गई हैं. तबाबी देवी थांगजाम ने क्रोएशिया की अन्ना विक्टोरिया पुलिज पर 10-0 की जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटवाया .
क्वालिफाइ राउंड में तीसरे स्थान के साथ फाइनल में पहुंचने वाले तुषार ने 247.5 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता. जबकि ग्रिगोरी शामाकोव ने 249.2 अंक के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सर्बिया के एलेक्सा मित्रोविच ने 227.9 अंक से ब्रॉन्ज जीता. पोडियम स्थान के लिए अंत तक करीबी मुकाबला देखने को मिला. फाइनल दौर से पहले माने ने 228 जबकि सर्बियाई निशानेबाज ने 227.9 अंक जुटा लिए थे, लेकिन फाइनल दौर में इस भारतीय ने 9.6 और 9.99 अंक जुटाए, जबकि स्वर्ण पदक जीतने वाले शामाकोव ने 10.4 और 10.7 अंक पर निशाना लगाया. क्वालीफाफिकेशन दौर में माने 623.7 अंक से तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए जगह बनाई थी.