भारत के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन युवा ओलिंपिक खेलों के फाइनल में चीन के लि शिफेंग से सीधे गेम में हार गए और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.
मौजूदा जूनियर एशियाई चैंपियन सेन को 42 मिनट तक चले इस मुकाबले में 15-21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी. उसने जुलाई में एशियाई चैंपियनशिप क्वार्टर फाइनल में शिफेंग को सीधे गेम में हराया था लेकिन चीनी खिलाड़ी ने इसका बदला चुकता कर लिया.
I realise how fortunate I am to receive so much support from a young age from Prakash Sir, Vimal Sir, Prakash Padukone Academy, @BAI_Media @Media_SAI @OGQ_India and so many others. I will work hard and continue to do well. Thanks for all the good wishes pic.twitter.com/cov1SdvqIk
— Lakshya Sen (@lakshya_sen) October 13, 2018
पहले गेम में शिफेंग ने शुरूआती बढ़त लेकर स्कोर 14.5 कर लिया. सेन ने हालांकि अंतर 13.16 का किया लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके. चीनी खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर पहला गेम जीत लिया.
दूसरे गेम में शुरू में शिफेंग 8.7 से आगे था लेकिन बाद में सेन ने अंतर 11.14 का कर दिया. चीनी खिलाड़ी ने तीन अंक का अंतर बनाए रखा और 19.21 से ये गेम भी अपनी झोली में डाला.
लक्ष्य के पास यूथ ओलिंपिक में पहला भारतीय गोल्ड मेडलिस्ट बनने का सुनहरा मौका था. लक्ष्य से पहले एचएस प्रणॉय ने 2010 में सिंगापुर में हुए पहला यूथ ओलिंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.