live
S M L

YMCA Volleyball Tournament : सीआरपीएफ और राजपूताना राइफल्स ने जीते खिताब

आईपी कॉलेज और में प्राण नाथ क्लब तीसरे स्थान पर रहे

Updated On: Feb 22, 2019 09:41 PM IST

FP Staff

0
YMCA Volleyball Tournament : सीआरपीएफ और राजपूताना राइफल्स ने जीते खिताब

सीआरपीएफ ने 22वीं नई दिल्ली वाईएमसीए आमंत्रण वॉलीबॉल टूर्नामेंट के महिला वर्ग का खिताब बरकरार रखा जबकि राजपूताना राइफल्स सेंटर ने पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया. शुक्रवार को खेले गए फाइनल में सीआरपीएफ की महिलाओं को जोंटी क्लब को 25-18, 15-12, 30-28 से पराजित करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. जबकि पुरुष वर्ग में राजपूताना राइफल्स सेंटर को चुनौती का सामना करना पड़ा. उसने कड़े मुकाबले में मेजबान नई दिल्ली वाईएमसीए को 25-22, 25-23, 25-22 से पराजित किया.

ymca vollyball womens match

महिला वर्ग में तीसरे स्थान के मैच में आईपी कॉलेज ने मास्टर अकादमी को 15-15, 25-23, 20-25, 15-10 से पराजित किया. पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान के मैच में प्राण नाथ क्लब ने मास्टर अकादमी को 23-25, 15-19, 25-18, 25-20 से शिकस्त दी.

फाइनल के मौके पर दो खास मेहमान मौजूद थीं. ये और कोई नहीं पूर्व जूनियर मुक्केबाजी विश्व चैंपियन निकहत जरीन और मीना कुमारी देवी थीं. निकहत जरीन और मीना कुमारी देवी सोफिया (बुल्गारिया) से स्वर्ण पदक जीतकर लौटीं हैं.

अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे -

पुरुष वर्ग- फाइनल : राजपूताना राइफल्स सेंटर ने नई दिल्ली वाईएमसीए को 25-22, 25-23, 25-22 से मात दी

तीसरे स्थान का मैच- प्राण नाथ क्लब ने मास्टर अकादमी को 23-25, 15-19, 25-18, 25-20 से हराया

महिला वर्ग- फाइनल : सीआरपीएफ ने जोंटी क्लब को 25-18, 15-12, 30-28 से हराया

तीसरे स्थान का मैच- आईपी कॉलेज ने मास्टर अकादमी 15-15, 25-23, 20-25, 15-10 से मात दी

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi