live
S M L

YMCA Volleyball Tournament : वाईएमसीए और राजपूताना राइफल्स के बीच होगी खिताबी जंग

महिलाओं का फाइनल सीआरपीएफ और जोंटी क्लब के बीच खेला जाएगा

Updated On: Feb 21, 2019 05:38 PM IST

FP Staff

0
YMCA Volleyball Tournament : वाईएमसीए और राजपूताना राइफल्स के बीच होगी खिताबी जंग

मेजबान नई दिल्ली वाईएमसीए ने गुरुवार को मास्टर अकादमी को हराकर 22वीं नई दिल्ली वाईएमसीए आमंत्रण वॉलीबॉल टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया. नई दिल्ली वाईएमसीए ने मास्टर अकादमी को 25-19, 25-16, 25-21 से मात दी.

शुक्रवार को खेले जाने वाले फाइनल में नई दिल्ली वाईएमसीए का सामना राजपूताना राइफल्स सेंटर से होगा. एक अन्य सेमीफाइनल में राजपूताना राइफल्स ने प्राण नाथ क्लब को शिकस्त दी. प्राण नाथ क्लब की ओर से दुष्यंत ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. राजपूताना राइफल्स ने ये मैच 25-22, 25-23, 25-23 से जीता.

जोंटी कलब की वैशाली की एक सफल कोशिश

महिला वर्ग में सीआरपीएफ ने आईपी कॉलेज को 25-18, 25-15, 15-10 से पराजित किया. दूसरे सेमीफाइनल में जोंटी क्लब ने मास्टर अकादमी को 25-13, 25-14, 25-21 से पराजित किया. जोंटी क्लब की जीत में उर्वशी ने अहम भूमिका निभाई. लंबे कद की उर्वशी ने उम्दा ड्रॉप और स्मैश लगाए.

शुक्रवार को खेले जाने वाले फाइनल-

पुरुष वर्ग- नई दिल्ली वाईएमसीए बनाम राजपूताना राइफल्स सेंटर

तीसरे स्थान का मैच- प्राण नाथ क्लब बनाम मास्टर अकादमी

महिला वर्ग- सीआरपीएफ बनाम जोंटी क्लब

तीसरे स्थान का मैच- आईपी कॉलेज बनाम मास्टर अकादमी

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi