live
S M L

विश्‍व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप : एआईबीए ने कोच के बाद अब बुल्गारियाई मुक्केबाज स्टैनीमीरा का एक्रिडिटेशन छीना

एआईबीए ने खेल भावना के विपरीत आचरण के कारण मुक्केबाज स्टैनीमीरा का एक्रिडिटेशन भी वापस ले लिया. यह मुक्केबाज हालांकि टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं

Updated On: Nov 20, 2018 07:02 PM IST

Bhasha

0
विश्‍व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप : एआईबीए ने कोच के बाद अब बुल्गारियाई मुक्केबाज स्टैनीमीरा का एक्रिडिटेशन छीना

भारतीय मुक्केबाज सोनिया के खिलाफ मुकाबले में हारने के बाद जजों पर भ्रष्ट होने का आरोप वाले बुल्गारिया के कोच पीटर यासिफोव लेसोव का एक्रिडिटेशन छीनने के एक दिन बाद मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज संघ (एआईबीए) ने खेल भावना के विपरीत आचरण के कारण मुक्केबाज स्टैनीमीरा का एक्रिडिटेशन भी वापस ले लिया. यह मुक्केबाज हालांकि टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.

भारतीय मुक्केबाज सोनिया के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला 2-3 से हारने के बाद पेत्रोवा स्टैनीमीरा ने जजों पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया था जिसके बाद एआईबीए ने बुल्गारिया दल के कोच पीटर को रिंग से दूर कर दिया था.

एआईबीए के कार्यकारी निदेशक टॉम विरगेट्स ने मंगलवार को जारी अधिकारिक बयान में कहा, ‘बुल्गारियाई मुक्केबाज स्टैनीमीरा पेत्रोवा ने टूर्नामेंट में भागीदारी के दौरान अनुचित व्यवहार किया. उन्होंने एआईबीए अधिकारियों के खिलाफ झूठे और गुमराह करने वाले बयान दिए. इससे उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी, जजों, रैफरी, टूर्नामेंट के आयोजकों और एआईबीए का निरादर किया है. दुर्भाग्य से उनके इस एक्शन में उनके कोच की छवि दिखती है जिन्होंने खेल की छवि को खराब करने का प्रयास किया.’

सोनिया की प्रतिद्वंदी नतीजे से खुश नहीं दिखी और उन्होंने रिंग से बाहर आकर कहा था, ‘मैं इस फैसले से बिलकुल भी खुशी नहीं हूं. जज धोखा कर रहे हैं, यह नतीजा सही नहीं है.’  पेत्रोवा के कोच ने रैफरी के फैसले पर आपत्ति व्यक्त की थी.

वरगेट्स ने कहा, ‘एआईबीए ने हाल में टूर्नामेंट को साफ सुथरा रखने के लिए कई तरह के तरीके अपनाए हैं और मैं नतीजों से काफी खुश हूं. लेकिन इससे हमारे कोचों और एथलीट की संस्कृति में भी बदलावा आना चाहिए जो करीबी बाउट में हारने के बाद बिना किसी सबूत के भष्ट होने की बात चिल्लाने लगते हैं. हमारे कोचों और एथलीटों को अच्छी खेल भावना की आदत डालनी चाहिए. एआईबीए किसी भी परिस्थिति में इस तरह का बर्ताव नहीं सहेगा, विशेषकर एक कोच से जो एआईबीए की आचार संहिता के खिलाफ हो. इस घटना को आगे की समीक्षा के लिए अनुशासनात्मक आयोग के पास भेजा जाएगा.’

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi