live
S M L

विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के अभियान का विजयी आगाज

भारतीय टीम ने पहले श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी और उसके बाद केन्या के खिलाफ भी 5-0 से जीत हासिल की

Updated On: Nov 06, 2018 03:43 PM IST

FP Staff

0
विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के अभियान का विजयी आगाज

भारतीय टीम ने मरखम (कनाडा) में वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान का विजयी आगाज किया. भारतीय टीम ने पहले श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी और उसके बाद केन्या के खिलाफ भी 5-0 से जीत हासिल की. इस जीत को हासिल कर भारतीय टीम ग्रुप-ई में चार अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. उसका अगला मुकाबला मंगलवार देर रात को अब फरो आईलैंड से होगा.

भारतीयों ने महज 83 मिनट में श्रीलंका को हरा दिया. कृष्ण प्रसाद गर्ग और ध्रुव कपिला की पुरुष डबल्स जोड़ी ने श्रीलंका की जोड़ी चिरथ इल्लेपुइरूमच्ची और गाविन दुलसिथ मोगागोडा को महज 27 मिनट में 21-11, 21-10 से मात दी. बहरहाल, महिला सिंगल्स में भारत को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. लेकिन आखिरकार भारत की मालविका बंसोड़ ने श्रीलंका की डिल्मी डियाज को हरा दिया.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi