live
S M L

जिस पिस्टल से सौरभ चौधरी ने रचा इतिहास, उसे आईओसी को दान दिया

जूनियर विश्व रिकॉर्डधारी सौरभ ने हाल ही में यूथ ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था

Updated On: Oct 20, 2018 05:34 PM IST

FP Staff

0
जिस पिस्टल से सौरभ चौधरी ने रचा इतिहास, उसे आईओसी को दान दिया

भारत के उभरते निशानेबाज सौरभ चौधरी से अपनी जिस पिस्टल से विश्व जूनिसर, एशियन गेम्स और यूथ ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया था, उस पिस्टल को उन्होंने स्विट्जरलैंड स्थित ओलंपिक संग्रहालय को दान में दे दिया है. 16 साल के सौरभ ने इंटरनेशनल ओलिंपिक समिति के अनुरोधे पर यह पिस्टल दान में दी. आईओसी स्टाफ ने हाल ही में अर्जेंटीना में हुए यूथ ओलिंपिक गेम्स में सौरभ को कहा था कि वह अपनी इस पिस्टल को स्विट्जरलैंड के लुसाने स्थित ओलिंपिक हैडक्वार्टर के मुख्यालय में रखने के लिए दान कर दे.

Probably to the Olympic Museum in Lausanne.

— Abhinav Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) October 19, 2018

सौरभ ने 10 अक्टूबर को यूथ ओलंपिक्स में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल  हासिल किया था। उन्होंने 244.2 अंक से शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया था. सौरभ ने इसी साल इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. उससे पहले कोरिया में हुए आईएसएसएफ वल्र्ड शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर में विश्व चैंपियन बने थे. इस चैंपियनशिप में सौरभ ने 245.5 के स्कोर के साथ खुद का ही विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा था. जो उन्होंने जर्मनी में हुए जूनियर वल्र्ड कप में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. सौरभ ने यूथ ओलिंपिक में 244.2  पॉइंट्स हासिल किए थे और वह साउथ कोरिया के सुंग युन्हो (236.7) से आगे रहे. चौधरी क्वालीफाइंग में 580 अंक लेकर टॉप पर रहे थे.

फोटो साभार ट्विटर

(एजेंसी इनुपट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi