भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया। तीन गेम और तकरीबन 2 घंटे तक चले मुकाबले में निजोमी ओकुहारा ने 19-21, 22-20, 20-22 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों ने अंत तक हार नहीं मानी। दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए आखिर तक लड़ाई चलती रही। पीवी सिंधू के सिल्वर मेडल जीतने पर दिग्गज नेताओं, बॉलीवुड सितारों और खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि 'वैल प्लेयड सिंधु, पूरे भारत को तुम पर गर्व है, तुम बधाई की पात्र हो
Well played @Pvsindhu1! We are proud of your game at the @2017BWC finals. Congratulations.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2017
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई देते हुए कहा कि सिंधु और सायना ने अच्छा प्रदर्शन किया भारत को आप पर और आपके द्वारा जीते गए पदकों पर बहुत गर्व है साथ ही अविश्वसनीय जीत के लिए जापान के ओकहारा को बधाई दी.
Well done Sindhu & Saina. India is very proud of you & your medals. Congrats to Japan's Okuhara for an incredible victory #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 27, 2017
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि 'यह बेहद रोमांचक मैच था. भारत को तुम पर गर्व है पीवी सिंधु तुम भारतीय युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हो.
Pusarla Venkata Sindhu - Remember the name.A role-model for a generation, aged 22. India is proud of u @Pvsindhu1 Most breathtaking finals
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 27, 2017
वहीं बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने बधाई देते हुए कहा कि पीवी सिंधु आप विश्वचैंपियनशिप बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं
Jai Ho.PV Sindhu second Indian to win silver at World Championships https://t.co/X940ujaF5f
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 27, 2017
स्कॉटलैंड की बैडमिंटन खिलाड़ी क्रिस्टी गिलमर ने ट्वीट कर कहा कि यह इतिहास के बेस्ट मैचों में रहा. सिंधु तुमने अविश्वसनीय खेला
This has to go down as one of the best matches in history. Incredible!!@Pvsindhu1 @nozomi_o11
— Kirsty Gilmour (@KirstyGilmourr) August 27, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.