बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारतीय शटलर्स ने शानदार खेल दिखाया. भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई.
सायना नेहवाल को पहले राउंड में बाई मिला जिसके बाद दूसरे राउंड में उनका मुकाबला टर्की की एलिये डेमिरबर्ग से हुआ. सायना ने 39 मिनट तक चले इस मैच में 78वीं रैंक की डेमिरबर्ग को 21-17,21-18 के सीधे गेमों में मात दी. सायना को पहले मैच में खुद से आठ साल जूनियर से कड़ी चुनौती मिली. दोनों 9-9 से बराबरी के स्कोर पर थी जिसके बाद से सायना ने लीड हासिल की और पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया.
इसके बाद दूसरे गेम में सायना पूरी तरह हावी रही और एलिना को मैच को तीसरे गेम तक पहुंचाने का मौका नहीं दिया. ये गेम सायना ने 21-8 से अपने नाम किया. अब तीसरे राउंड में सायना का मुकाबला थाईलैंड की चौथी वरीय रतचानोक इनतनॉन से होगा.
श्रीकांत की जीत के साथ शुरुआत
पुरुषों में भारत के किदांबी श्रीकांत ने सीधे गेमों की जीत के साथ दूसरे राउंड में जगह बनाई. श्रीकांत ने आयरलैंड के नहात को 21-15,21-16 से मात दी. 37 मिनट तक चले इस मैच में श्रीकांत पूरी तरह हावी दिखाए गए. पहले गेम में उन्होंने आखिरी सात अंक लगातार हासिल किए और गेम 21-15 से अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे गेम में भी बड़ी आसानी के साथ उन्होंने 21-16 से गेम के साथ-साथ मैच भी अपने नाम किया.
भारत के एच एस प्रणॉय, समीर वर्मा और बी साई प्रणीत भी अगले दौर में पहुंच गए हैं. साइ प्रणीत को कोरिया के सोन वान हो पर वाकओवर मिला था. प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को इंडोनेशिया के 12वीं वरीयता प्राप्त हफीज फैजल और ग्लोरिया एमैन्युअेले विजाजा ने 21-16, 21-6 से हराया.
मिक्स्ड डबल्स में अश्विनी पोनाप्पा और सात्विक साईराज ने जीत के साथ शुरुआत की. 52 मिनट में पहला गेम 10-21 से हारने के बाद दोनों ने वापसी करते हुए बाकी दोनों गेम 21-17,21-18 से अपने किया और दूसरे राउंड में प्रवेश किया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की