सबकी उम्मीद एमसी मैरी कॉम ने नॉर्थ कोरिया की किम हयांग को 5-0 से मात देकर महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इसके साथ वह इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. फाइनल में उनका मुकाबला यूक्रेन की हेना ओखोता से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में जापान की वाडा को हराया.
One step away from the sixth!
A dynamic, ferocious and a champion display from the legend @MangteC; outclasses her North Korean opponent with a unanimous 5:0 win to assure her place in the grand finale and inch closer to her sixth ! #PunchMeinHainDum #AIBA #boxing pic.twitter.com/QEn4eTsJI9— Boxing Federation (@BFI_official) November 22, 2018
मैरी का यह 7वां पदक होगा . उनके छह पदकों में पांच गोल्ड और एक सिल्वर है.मैग्निफिसेंट मैरी के नाम से मशहूर मणिपुर की मुक्केबाज अगर शनिवार को गोल्ड जीतने में कामयाब होती हैं, तो वो क्यूबा के फेलिक्स सैवॉन की बराबरी कर लेंगी. पुरुष वर्ग में क्यूबाई मुक्केबाज वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे कामयाब है. सैवॉन ने तीन ओलिंपिक गोल्ड भी जीते हैं. उसके अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप के हैवीवेट वर्ग में 1986 से 1989 के बीच छह गोल्ड और एक सिल्वर जीते थे.
मैरी कॉम के लिए साल अच्छा रहा है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. उसके अलावा इंडिया ओपन और पोलैंड में हुए इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी गोल्ड जीता था. टूर्नामेंट में पहला बाउट जीतने के बाद मैरी ने कहा था, ‘देश और फैन्स को गोल्ड चाहिए और मैं भी इसी की कोशिश कर रही हूं. लेकिन बॉक्सिंग बाउट में कुछ भी हो सकता है.’ भारत की दस सदस्यीय टीम के तीन और बॉक्सर अंतिम चार में हैं. ये तीनों युवा हैं और पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा बने हैं.
पहला राउंड: कोरियन खिलाड़ी ने ओपन गार्ड के साथ आक्रामक शुरुआत की और मैरी पर हावी होने की कोशिश की. इस राउंड में कोरियन खिलाड़ी ने मैरी का संतुलन बिगाड़ने भी कोशिश की, लेकिन भारत की इस दिग्गज खिलाड़ी ने खुद को बखूबी संभाला और आखिरी के क्षणों में कुछ अच्छे पंच जड़े.
दूसरा राउंड: इस राउंड में मैरी ने थोड़ी रणनीति बदली. राउंड में शुरुआत क्षण में वह डिफेंडिंग मूड में नजर आई, लेकिन अगले ही पल लो गार्ड के साथ विपक्षी को अंदर आने का न्यौता देते हुए अटैक किए. दूसरे राउंड में उनके शानदार जैब ने जजों को जरूर प्रभावित किया.
तीसरा राउंड: इस राउंड में दोनों की ओर से सिर्फ पंचों की बारिश हुई, लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने कोरियन खिलाड़ी के मुकाबले सटीक पंच लगाए. हालांकि इस राउंड में मैरीकॉम को विपक्षी खिलाड़ी के सिर के पीछे अटैक करने पर दो बार चेतावनी दी गई. मैरी ने अपना आक्रामक रुख जारी रखा और जजों को प्रभावित करने में सफल रही.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.