live
S M L

Women's Hockey World Cup 2018, Highlights, India vs Italy : भारत ने इटली को 3-0 हरा अंतिम अाठ में जगह बनाई

भारत का क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को आयरलैंड से सामना होगा, पूल चरण में मिली 0-1 की हार का बदला चुकता करने का मौका

| August 01, 2018, 12:03 AM IST

FP Staff

0

Aug 1, 2018

  • 00:35(IST)

    वंदना कटारिया, नेहा गोयल और लालरेमसियामी के गोल के दम पर भारत ने मंगलवार को महिला हॉकी विश्व कप के क्रासओवर मुकाबले में इटली को 3-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. भारत का क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को आयरलैंड से सामना होगा. भारत का क्वार्टर फाइनल तक का सफर आसान नहीं रहा. भारतीय टीम ने इंग्लैंड और अमेरिका के खिलाफ ड्रॉ खेला, जबकि आयरलैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था.  लेकिन अब भारत के पास पूल चरण में आयरलैंड के खिलाफ 0-1 से मिली हार का बदला चुकता करने का मौका है.

  • 00:01(IST)
  • 00:01(IST)

    भारत का क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को आयरलैंड से सामना होगा. भारत का सफर आसान नहीं रहा. भारतीय टीम ने इंग्लैंड और अमेरिका के खिलाफ ड्रॉ खेला, जबकि आयरलैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. बारत के पास पूल चरण में आयरलैंड के खिलाफ 0-1 की हार का बदला चुकता करने का मौका है. देखना होगा कि वो इस मौके का कितना फायदा उठा पाती है

  • 23:55(IST)

    इस क्रासओवर मैच में कम रैंकिंग वाली इटली को 3-0 से पराजित कर भारत ने महिला हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. भारत का शानदार खेल रहा. इटली उसके सामने मुकाबले में कहीं भी नहीं टिक सका

  • 23:52(IST)

    भारत के 3-0 से बढ़त लेने के साथ ही इटली की सारी उम्मीदें अब खत्म हो गई हैं. भारत को अब केवल कुछ देर और काटनी है और वो क्वार्टर फाइनल में जगह बना लेगा

  • 23:51(IST)
  • 23:48(IST)

    छह मिनट का खेल रह गया है और भारत एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहा. वंदना कटारिया भारत के लिए तीसरा गोल करने में सफल रहीं. यो गोल 55वें मिनट में हुआ

  • 23:45(IST)

    भारतीय डिफेंडर्स अच्छा खेल दिखा रही हैं. एक मौके पर सविता ने पैड से इटली का गोल का प्रयास नाकाम किया बाकी का काम भारतीय डिफेंडर्स ने कर दिया. भारत 2-0 से बढ़त बनाए हुए है. उसका प्रयास उसे बनाए रखने पर है

  • 23:41(IST)
  • 23:40(IST)

    चौथा और अंतिम क्वार्टर खेला जा रहा है

  • 23:36(IST)

    हूटर बजने से पहले भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिल गया. ये उसका चौथा पेनल्टी कॉर्नर है. भारतीय खिलाड़ियों को लगा कि गोल हो गया है लेकिन अंपायर संतुष्ट नहीं थीं. उन्होंने वीडियो देखने की मांग की. भारत 2-0 से बढ़त बनाने में सफल रहा. ये गोल नेहा गोयल के नाम रहा, जो 45वें मिनट में हुआ

  • 23:31(IST)

    तीसरे क्वार्टर में केवल दो मिनट का खेल बचा है. भारत ने इस बीच सुनीता लकड़ा को मैदान पर बुलाया है. उम्मीद है कि टीम को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा

  • 23:28(IST)

    भारत तीसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहा. लेकिन यो मौका भी वो भुनाने में नाकामयाब रहा

  • 23:28(IST)

    भारत को इटली के हाफ में और धारदार खेल दिखाने की जरूरत है. वो पहले ही कई मौके गंवा चुकी है. वो तो भला हो  उसके सामने इटली जैसी कमजोर टीम है वरना उसके लिए मुश्किल हो जाती

  • 23:21(IST)

    अगले मिनट में भारत दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहा. लेकिन लालरेमसियामी का शॉट पोस्ट से काफी दूर लगा

  • 23:20(IST)

    पांचवें मिनट में नवनीत कौर को गोल के सामने गेंद मिली लेकिन वो उसे बाहर मार बैठीं. ये गोल करने का सुनहरा मौका था

  • 23:17(IST)

    स्कोर बराबर करने के लिए इटली को ऑल आउट खेल दिखाना होगा.

  • 23:14(IST)

    तीसरा क्वार्टर शुरू हो गया है. आधा मैच खेला जाना बाकी है. देखते हैं कि भारत अपनी बढ़त बढ़ा पाता है या इटली वापसी करने में सफल रहता है

  • 23:04(IST)

    पहला हाफ खत्म होने का हूटर बज गया. भारत ने इटली पर 1-0 से बढ़त बना रखी है

  • 23:04(IST)

    पहले हाफ के अंतिम क्षणों का खेल चल रहा है. इटली को फ्री हिट मिली लेकिन वो उसका लाभ नहीं ले सके

  • 23:02(IST)

    इससे पहले भी भारत को कई मौके मिले जब वो अपनी बढ़त को बढ़ा सकता था. लेकिन जब उसके खिलाड़ियों को अपने पर काबू रखने की जरूरत थी वो कर नहीं पाईं

  • 23:00(IST)

    उदिता के पास गोल करने का अच्छा मौका था. लेकिन वो भुनाने में चूक गईं. भारत को मिला ये अवसर दरअसल इटली की रक्षापंक्ति की चूक थी

  • 22:56(IST)

    पिछड़ने के बाद इटली ने जोरदार वापसी की है. वो आक्रामक खेल दिखा रहा है. लेकिन गेंद पर ज्यादातर समय कब्जा भारत का है. भारत मौके तलाश रहा है. पिछले मैच की तरह इस बार पेनल्टी कॉर्नर भी कम बन रही हैं. केवल एक पेनल्टी कॉर्नर भारत को मिली, जिस पर वो गोल करने में सफल रहा

  • 22:49(IST)

    दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो गया है

  • 22:48(IST)

    पहले क्वार्टर का खेल खत्म हुआ. भारत ने इटली पर 1-0 से बढ़त बना रखी है. उसकी कोशिश होगी कि वो उसे बनाए रखे

  • 22:47(IST)

    पहले क्वार्टर का खेल खत्म होने को है. भारत ने 1-0 से बढ़त ले ली है. हालांकि मैच के स्तर को देखते हुए ये कोई बड़ी बढ़त नहीं है. क्योंकि इटली भी वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रही है. तीन क्वार्टर में ये कभी भी हो सकता है

  • 22:44(IST)
  • 22:41(IST)

    भारत अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहा और उस पर लालरेमसियामी ने गोल कर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी. ये गोल नौवें मिनट में हुआ

  • 22:39(IST)

    भारतीय टीम धीरे-धीरे लय में आ रही है. लेकिन अभी कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं हैं. दोनों ही गेंद को पजेशन में लेकर उसे रोटेट करने पर ध्यान दे रहे हैं

  • 22:37(IST)

    शुरुआत में भारत और इटली दोनों ने अपना आक्रामक रुख दिखाया. भारत ने दोनों फ्लैंक से दबाब बनाने का प्रयास किया लेकिन इटली की टीम ने अपने हाफ में खेलने को तरजीह दी

Women's Hockey World Cup 2018, Highlights, India vs Italy : भारत ने इटली को 3-0 हरा अंतिम अाठ में जगह बनाई

अमेरिका की मजबूत टीम के खिलाफ ड्रॉ खेलकर उम्मीदें जीवंत रखने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को लंदन में क्रासओवर महिला विश्व कप मैच में कम रैंकिंग वाली इटली की टीम से भिड़ेगी. दुनिया की 10वें नंबर की टीम भारत 17वें नंबर की इटली की टीम के खिलाफ इस महत्वपूर्ण नॉकआउट मैच में प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. इस मैच में जीत भारत को क्वार्टर फाइनल में जगह दिलाएगी, जहां गुरुवार को उसका सामना आयरलैंड से होगा.

पूल बी में भारत का सफर आसान नहीं रहा. टीम ने इंग्लैंड और अमेरिका के खिलाफ ड्रॉ खेला, जबकि आयरलैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ इटली ने चीन (3-0) और कोरिया (1-0) को हराया, लेकिन नेदरलैंड्स के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में 1-12 की करारी हार के बाद टीम पूल ए में दूसरे स्थान पर रही. लेकिन मंगलवार के मैच में लय भारत के पक्ष में होगी और इटली के लिए नेदरलैंड्स के खिलाफ मनोबल तोड़ने वाली हार के बाद वापसी करना आसान नहीं होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi